Water Supply Crisis in Gajaragadh Market Due to Faulty Starter बाराचट्टी पेयजल आपूर्ति केंद्र का एक हफ्ते से स्टार्टर खराब, लोग परेशान, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsWater Supply Crisis in Gajaragadh Market Due to Faulty Starter

बाराचट्टी पेयजल आपूर्ति केंद्र का एक हफ्ते से स्टार्टर खराब, लोग परेशान

बाराचट्टी प्रखंड में पेयजल आपूर्ति केंद्र का स्टार्टर पिछले एक हफ्ते से खराब है, जिससे गजरागढ़ बाजार में पानी की आपूर्ति पूरी तरह बंद हो गई है। स्थानीय लोग परेशान हैं और स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 14 May 2025 05:10 PM
share Share
Follow Us on
बाराचट्टी पेयजल आपूर्ति केंद्र का एक हफ्ते से स्टार्टर खराब, लोग परेशान

बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय के समीप पेयजल आपूर्ति केंद्र का स्टार्टर पिछले एक हफ्ते से खराब है। इस कारण गजरागढ़ बाजार के इलाके में पानी आपूर्ति का कार्य पूरी तरह बंद है। पेय जल आपूर्ति बंद होने के कारण गजरागढ़ बाजार के इलाके में हाहाकार मचा है। गजरागढ़ बाजार में पहले से ही पानी की घोर किल्लत है। पेयजल स्तर खिसक जाने के कारण कई चापाकल से पानी निकलना बंद हो गया है। ऐसे में लोगों को उम्मीद पेयजल आपूर्ति केंद्र पर ही रहती थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि केंद्र में आई तकनीकी खराबी को दूर करने की दिशा में कोई भी सार्थक प्रयास अब तक नहीं हो पाया है।

जिस कारण पिछले एक सप्ताह से लोग काफी परेशान है। केंद्र पर आए तकनीकी खराबी की जानकारी लोग स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के टीम को दी गई है लेकिन उनके द्वारा भी इस दिशा में कोई भी प्रयास शुरू नहीं किया गया है। जिस कारण लोगों में भारी नाराजगी है ।लोगों का कहना है कि इतनी तेज गर्मी में जब पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। जो इस बात का प्रमाण है कि कितनी लापरवाही से कार्य किया जा रहा है। संबंधित मामलों को लेकर लोगों ने गया कि जिलाधिकारी से आवश्यक पहल करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।