दहेज में नहीं मिली बुलेट, तो फोन पर दे दिया तीन तलाक, पत्नी ने दर्ज कराई FIR
अररिया में दहेज में बुलेट नहीं मिलने से नाराज एक युवक ने पत्नी को मोबाइल से मैसेज कर तीन तलाक दे दिया। इस मामले में पीड़िता पत्नी ने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र के फरसाडांगी गांव में दहेज में बुलेट नहीं मिलने से नाराज एक युवक ने पत्नी को मोबाइल से मैसेज कर तीन तलाक दे दिया। इस मामले में पीड़िता पत्नी गुलफशा ने पलासी थाना में पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। नामजदों में पति मो. राजा, ससुर मूसा और सास शबनम शामिल हैं। घटना बीते 29 मार्च की बताई गई है। बुधवार को प्राथमिकी दर्ज हुई। इस बीच पंचायत के माध्यम से सुलह कराने का प्रयास किया गया। गुलफशा ने बताया कि वो बरहट गांव निवासी मुश्ताक की बेटी हैं। 15 नवम्बर 2024 को मुस्लिम रीति रिवाज से फरसाडांगी गांव के मूसा के बेटे मो. राजा से शादी हुई थी।
शादी के समय दहेज के तौर पर कैश दो लाख रुपये भी दिये गये थे। उनकी रुकसदी भी नहीं हुई थी। गुलफशा ने बताया कि रुकसदी ईद के बाद करने पर सहमति हुई थी। जिसके बाद उनके पति से मोबाइल पर बातचीत होती रहती थी। कुछ दिनों बाद फरवरी 2025 में रमजान शुरू होने से पहले पति ने बुलेट की मांग की। बुलेट देने में असमर्थता जताने पर उनका व्यवहार बदल गया। मैसेज से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। तीन मार्च 2025 को व्हाट्सएप के माध्यम से एक ही बार में तीन तलाक लिखकर वैवाहिक संबंध समाप्त करने की बात लिख दी।
इस मामले को लेकर पंचायती भी हुई। इसमें उनके पति ने तीन तलाक देने की बात स्वीकर की। सास-ससुर ने अपने बेटे के इस गलती को भी जायज ठहरा दिया। इस दौरान लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। साथ ही गलत नियत से मेरा फोटो वाइरल करने और आत्महत्या के लिए इंटरनेट के माध्यम से उकसाने लगा। इस संबंध में थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।