not get a Bullet in dowry he gave triple talaq by sending a message on the phone wife lodged an FIR दहेज में नहीं मिली बुलेट, तो फोन पर दे दिया तीन तलाक, पत्नी ने दर्ज कराई FIR, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsnot get a Bullet in dowry he gave triple talaq by sending a message on the phone wife lodged an FIR

दहेज में नहीं मिली बुलेट, तो फोन पर दे दिया तीन तलाक, पत्नी ने दर्ज कराई FIR

अररिया में दहेज में बुलेट नहीं मिलने से नाराज एक युवक ने पत्नी को मोबाइल से मैसेज कर तीन तलाक दे दिया। इस मामले में पीड़िता पत्नी ने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, पलासी/अररियाWed, 14 May 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
दहेज में नहीं मिली बुलेट, तो फोन पर दे दिया तीन तलाक, पत्नी ने दर्ज कराई FIR

अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र के फरसाडांगी गांव में दहेज में बुलेट नहीं मिलने से नाराज एक युवक ने पत्नी को मोबाइल से मैसेज कर तीन तलाक दे दिया। इस मामले में पीड़िता पत्नी गुलफशा ने पलासी थाना में पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। नामजदों में पति मो. राजा, ससुर मूसा और सास शबनम शामिल हैं। घटना बीते 29 मार्च की बताई गई है। बुधवार को प्राथमिकी दर्ज हुई। इस बीच पंचायत के माध्यम से सुलह कराने का प्रयास किया गया। गुलफशा ने बताया कि वो बरहट गांव निवासी मुश्ताक की बेटी हैं। 15 नवम्बर 2024 को मुस्लिम रीति रिवाज से फरसाडांगी गांव के मूसा के बेटे मो. राजा से शादी हुई थी।

शादी के समय दहेज के तौर पर कैश दो लाख रुपये भी दिये गये थे। उनकी रुकसदी भी नहीं हुई थी। गुलफशा ने बताया कि रुकसदी ईद के बाद करने पर सहमति हुई थी। जिसके बाद उनके पति से मोबाइल पर बातचीत होती रहती थी। कुछ दिनों बाद फरवरी 2025 में रमजान शुरू होने से पहले पति ने बुलेट की मांग की। बुलेट देने में असमर्थता जताने पर उनका व्यवहार बदल गया। मैसेज से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। तीन मार्च 2025 को व्हाट्सएप के माध्यम से एक ही बार में तीन तलाक लिखकर वैवाहिक संबंध समाप्त करने की बात लिख दी।

ये भी पढ़ें:दूसरी शादी से बौखलाई पत्नी ने पति को मार डाला, प्राइवेट पार्ट पत्थर से कूचा
ये भी पढ़ें:नशेबाज दूल्हे से शादी नहीं करनी, इनकार के बाद बारात लेकर दरवाजे पर बैठा दूल्हा

इस मामले को लेकर पंचायती भी हुई। इसमें उनके पति ने तीन तलाक देने की बात स्वीकर की। सास-ससुर ने अपने बेटे के इस गलती को भी जायज ठहरा दिया। इस दौरान लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। साथ ही गलत नियत से मेरा फोटो वाइरल करने और आत्महत्या के लिए इंटरनेट के माध्यम से उकसाने लगा। इस संबंध में थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।