बच्चों के साथ जंगल सफारी पर जा रहे तो इन सेफ्टी टिप्स को हमेशा याद रखें 8 rules you must follow when go for jungle safari with kids for safety, Travel news in Hindi - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्रा8 rules you must follow when go for jungle safari with kids for safety

बच्चों के साथ जंगल सफारी पर जा रहे तो इन सेफ्टी टिप्स को हमेशा याद रखें

Safety tips for jungle safari: बच्चों की छुट्टियां एंज्वॉय करने और ट्रिप का प्लान किसी जंगल सफारी में जाने का कर रहे हैं तो इन रूल्स को जरूर याद रखें। किसी भी बिन बुलाई आफत से बचने में मिलेगी मदद।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों के साथ जंगल सफारी पर जा रहे तो इन सेफ्टी टिप्स को हमेशा याद रखें

गर्मियों की छुट्टियां स्टार्ट होते ही लोगों का प्लान घूमने का बन जाता है। बच्चों के साथ अगर जंगल सफारी पर जाने का प्लान बना रखा है। तो सफारी से जुड़े कुछ बेसिक रूल्स को जरूर जानना चाहिए। जिससे आप किसी बिन बुलाई आफत में ना फंसे। साथ ही पूरी ट्रिप का मजा आसानी से ले सकें।

कपड़ों का रखें ध्यान

जंगल सफारी के लिए जब भी जाएं तो कपड़ों के रंगों का खास ध्यान रखें। हमेशा ऐसे कपड़े पहनें जो जमीन और घास से ज्यादा मैच करते हों। सफेद, काले,रंगीन या नियॉन कलर के कपड़ों को ना पहनें। जिससे कि आपके कपड़े जानवरों का ज्यादा ध्यान ना खींच पाएं।

फ्लैशलाइट रखें बंद

कैमरे, मोबाइल के कैमरे की फ्लैशलाइट को पूरी तरह से ऑफ रखें। जिससे फोटो खींचते वक्त वाइल्ड एनिमल्स का ध्यान ना खींच लें।

सनस्क्रीन जरूर रखें पास

खुली धूप में घंटों घूमना है तो सनस्क्रीन जरूर लगाएं। जिससे सनबर्न से बच सकें।

इनसेक्ट रिपेलेंट लगाएं

जंगल जा रहे हैं तो मच्छर-मक्खी को दूर रखने के लिए इनसेक्ट रिपेलेंट जरूर लगाएं। साथ ही पास में रखें। जिससे किसी कीड़े के काटने पर फौरन लगा सकें।

ग्रुप और जीप के नजदीक ही रहें

जब तक गाइड ना बोले अपनी सफारी से नीचे उतरने की कोशिश ना करें। साथ ही हमेशा जीप सफारी के आसपास ही रहें।

बच्चों को शोर करने से रोकें

वाइल्ड लाइफ देखने जा रहे तो बहुत छोटे बच्चों के साथ ना जाना ही बेहतर होगा। साथ ही बड़े बच्चों को पहले से ही समझाएं कि शोर ना करें और ना ही जंगली जानवरों को कुछ खिलाने की कोशिश करें।

डियो और परफ्यूम ना लगाएं

सेफ्टी रूल्स में ये भी शामिल है। जब सफारी पर जाएं तो किसी खास तरह की गंध वाले डियो,परफ्यूम या इत्र को बिल्कुल ना लगाएं। जंगली जानवर अट्रैक्ट होकर या चिढ़कर हमला बोल सकते हैं।

जंगल में स्टे लें

एक दिन में सारे जानवर नहीं देख सकते। दो से तीन दिन का प्लान है तो सफारी के अंदर बने कॉटेज में रुकने का फैसला करें। ये आपके जंगल सफारी को ज्यादा यादगार बना देगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।