Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsShankar Lal Public School Students Excel in CBSE Board Exams
शंकर लाल पब्लिक स्कूल के बच्चों का परचम
Gangapar News - सहसों के शंकर लाल पब्लिक स्कूल के सूर्यांश नारायण ने इंटर की परीक्षा में 93.8% अंक प्राप्त किए। अन्य छात्रों में इफराह नाज खान ने 92.4%, आंचल गौतम ने 90.9% अंक हासिल किए। हाई स्कूल में शुभी मौर्य ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 14 May 2025 04:50 PM

सहसों, हिन्दुस्तान संवाद। शंकर लाल पब्लिक स्कूल, सहसों में सीबीएसई बोर्ड इंटर की परीक्षा में सूर्यांश नारायण ने 93.8% अंक प्राप्त कर अपने परिवार का नाम रोशन किया है। इफराह नाज खान व सुधा कुमारी 92.4, आंचल गौतम 90.9, अंशिका तिवारी 89, शौर्य मान सिंह 88. 2, तहा रिजवी 87% अंक प्राप्त किया है। हाई स्कूल की परीक्षा में शुभी मौर्य ने 95.2 अंक प्राप्त किया है। सर्वजीत मौर्य 94.4, अदिति प्रजापति 93.4, आदित्य पटेल 92.5, सोफिया परवीन 92.2 अंक प्राप्त किया है। विद्यालय के डायरेक्टर अंजू केसरवानी व प्रिंसिपल सुमन केसरवानी है सभी बच्चों को बधाई दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।