Transporters Demand Establishment of Transport Nagar in Kashipur काशीपुर में हो ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsTransporters Demand Establishment of Transport Nagar in Kashipur

काशीपुर में हो ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना

काशीपुर वेलफेयर ट्रांसपोर्टर सोसाइटी ने मेयर को ज्ञापन सौंपकर ट्रांसपोर्ट नगर स्थापना की मांग की है।

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरWed, 14 May 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
काशीपुर में हो ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना

काशीपुर। काशीपुर वेलफेयर ट्रांसपोर्टर सोसायटी ने मेयर को ज्ञापन सौंपकर ट्रांसपोर्ट नगर स्थापना की मांग की है। बुधवार को सोसायटी से जुड़े ट्रांसपोर्टरों ने नगर निगम में मेयर दीपक बाली से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। कहा कि क्षेत्र में करीब 120 ट्रांसपोर्ट काम कर रहे हैं। जिनके वाहन जगह-जगह रोड के किनारे खड़े होते हैं। कहा कि ट्रांसपोर्टरों के साथ ही आम जनता काफी लंबे समय से ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना की मांग कर रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कहा कि सड़क किनारे वाहन खड़े होने से हादसों का डर बना रहता है। वहीं लोडिंग व अनलोड़िंग की समस्या बनी रहती है।

ट्रांसपोर्टरों ने समस्या का निदान कर ट्रांसपोर्ट नगर स्थापना की मांग की। यहां सोसयटी अध्यक्ष सतनाम सिंह, विजयपाल सिंह, रुप सिंह बैंस, संदीप सिंह, प्रदीप कुमार, अफजल हुसैन, राहुल यादव, राजपाल, ताराचंद आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।