काशीपुर में हो ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना
काशीपुर वेलफेयर ट्रांसपोर्टर सोसाइटी ने मेयर को ज्ञापन सौंपकर ट्रांसपोर्ट नगर स्थापना की मांग की है।

काशीपुर। काशीपुर वेलफेयर ट्रांसपोर्टर सोसायटी ने मेयर को ज्ञापन सौंपकर ट्रांसपोर्ट नगर स्थापना की मांग की है। बुधवार को सोसायटी से जुड़े ट्रांसपोर्टरों ने नगर निगम में मेयर दीपक बाली से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। कहा कि क्षेत्र में करीब 120 ट्रांसपोर्ट काम कर रहे हैं। जिनके वाहन जगह-जगह रोड के किनारे खड़े होते हैं। कहा कि ट्रांसपोर्टरों के साथ ही आम जनता काफी लंबे समय से ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना की मांग कर रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कहा कि सड़क किनारे वाहन खड़े होने से हादसों का डर बना रहता है। वहीं लोडिंग व अनलोड़िंग की समस्या बनी रहती है।
ट्रांसपोर्टरों ने समस्या का निदान कर ट्रांसपोर्ट नगर स्थापना की मांग की। यहां सोसयटी अध्यक्ष सतनाम सिंह, विजयपाल सिंह, रुप सिंह बैंस, संदीप सिंह, प्रदीप कुमार, अफजल हुसैन, राहुल यादव, राजपाल, ताराचंद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।