Tragic Road Accident in Rosda Oil Tanker Crushes Young Biker 23-Year-Old Dies राेसड़ा: टावर चौक पर टैंकर ने बाइक सवार को रौंदा, मौत, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTragic Road Accident in Rosda Oil Tanker Crushes Young Biker 23-Year-Old Dies

राेसड़ा: टावर चौक पर टैंकर ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

रोसड़ा में मंगलवार को एक तेल टैंकर ने बाइक सवार रंजन कुमार (23) को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। रंजन अपने एक साथी के साथ बाजार जा रहा था। उसे तुरंत अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 14 May 2025 04:48 AM
share Share
Follow Us on
राेसड़ा: टावर चौक पर टैंकर ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

रोसड़ा। शहर के अतिव्यस्तम चौराहा टावर चौक के समीप मंगलवार की दोपहर एक तेल टैंकर ने बाइक सवार को रौंद डाला। जिससे बाइक सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। ईलाज में ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव वार्ड 02 निवासी रामकुमार दास के पुत्र रंजन कुमार (23) के रूप में की गई है। रोसड़ा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक रंजन अपने एक साथी के साथ बाइक से बाजार की तरफ जा रहा था, इसी दौरान टावर चौक और गर्ल्स हाई स्कूल मोड़ के बीच महावीर चौक की तरफ से आ रही तेल टैंकर ने बाइक सवार को रौंद दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि तेल टैंकर शहर में इतनी रफ्तार में था कि बाइक सवार के टैंकर के चपेट में आने के बाद भी चालक उसे करीब 20 मीटर तक घसीटता रहा। हालांकि स्थानीय लोगों के शोर-शराबे और बाजार में भीड़ के कारण चालक ने वाहन रोका। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने बाइक चालक को ईलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि ईलाज के लिए बेगूसराय ले जाने के दौरान ही रास्ते में रंजन ने दम तोड़ दिया। इधर, घटना के बाद पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया है। इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। परिजन से आवेदन पर प्राप्त कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। शादी की देखासुनी के लिए घर आया था रंजन रोसड़ा। मंगलवार को सड़क हादसे का शिकार हुए रंजन के घर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना की खबर मिलते ही उसके घर कोहराम मच गया। परिजनों के चीख-चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो उठा। ग्रामीणों ने बताया कि तीन बहनों में एकलौता भाई रंजन घर का अकेला कमाऊ सदस्य था। वह हैदराबाद में रहकर मजदूरी किया करता था। एक सप्ताह पहले ही वह घर आया था। परिजनों ने बताया कि रंजन के शादी की बात चल रही थी। उसकी शादी तय की जानी थी। घरवालों के द्वारा लड़की देखे जाने की तारीख तय थी। इसलिए रंजन को बाहर से घर बुलाया गया था। रंजन के पिता बार-बार खुद को कोसते हुए दहाड़ मारकर रो रहे थे। वहीं मां और बहनें रो-रो कर बेसुध पड़ी थी। उसके घर परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे हर किसी की आंखें नम थी। सबों के जुबां पर एक ही बात थी कि मां-बाप के बुढ़ापे का सहारे छीन गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।