विद्युत विभाग की पांच टीमों ने चलाया जांच अभियान, काटा कनेक्शन
Siddhart-nagar News - संतकबीरनगर जिले में विद्युत विभाग ने बखिरा क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया। 310 परिसरों की जांच की गई, जिसमें तीन बड़े बकाएदारों की बिजली काटी गई और 3 लाख 20 हजार रूपए की वसूली की गई। नए कनेक्शन दिए...
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में विद्युत विभाग की पांच टीमों ने बखिरा क्षेत्र में ताबड़तोड़ सघन जांच अभियान चलाया। अभियान में अधिक लाइन हानियों वाले जगहों को शामिल किया गया। इस दौरान 310 परिसरों की जांच की गई। तीन बड़े बकाएदारों की बिजली काटी गई। वहीं 3 लाख 20 हजार रूपए की वसूली गई। साथ ही 25 का लोड बढ़ाते हुए नया कनेक्शन और खराब मीटर बदले गए। अधिशाषी अभियंता पीके गुप्ता के साथ एसडीओ आशीष मिश्रा, सर्वेश यादव, हरीश मिश्रा, जेई मनोज श्रीवास्तव, इन्द्रेश गुप्ता, प्रिंस कुमार, भानू चौरसिया व बेचन प्रसाद की बनाई गई पांच टीमों ने बखिरा क्षेत्र के चिन्हित जगहों पर जांच की।
जांच के बारे में एक्सईएन ने बताया कि अधिक लाइन हानियों वाले चिन्हित क्षेत्रों (हॉट स्पॉट एरिया) में विद्युत चोरी रोकने व राजस्व प्राप्ति में वृद्धि के लिए बखिरा क्षेत्र में सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। क्षेत्र के अन्तर्गत वितरण परिवर्तक पर ऊर्जा खपत के सही मापन व विश्लेषण के लिए स्मार्ट मीटर स्थापित किया गया। 310 परिसरों की जांच की गई। इस दौरान 25 उपभोक्ताओं को अधिक भार का उपभोग करते पाया गया, जिनका कुल 46 किलो वाट भार वृद्धि की गई। 10 लोगों को नया कनेक्शन दिया गया। वहीं चार उपभोक्ताओं के कनेक्शन को कामर्शियल किया गया। साथ ही तीन बड़े बकाएदारों की बिजली काटी गई। अभियान के दौरान 3 लाख 20 हजार रूपए की राजस्व वसूली की गई। तीन लोगों के मीटर आर्म्ड केबिल लगाकर परिसर के बाहर स्थापित किए गए। अभियान के दौरान उपभोक्ताओं के समस्या का समाधान करते हुए पांच के मीटर बदले गए। 16 लोगों के संयोजनों पर स्मार्ट मीटर लगाए गए। तीन लोगों द्वारा मीटर में छेड़छाड़ पाए जाने अग्रिम कार्रवाई के लिए मीटर को सील किया गया। एक्सईएन ने कहा कि बिजली चोरी रोकने के लिए यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। उन्होंने बेहतर आपूर्ति के लिए सभी से जांच में सहयोग करने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।