इस कंपनी के पास 2 इलेक्ट्रिक कार, लेकिन अप्रैल में दोनों का खाता तक नहीं खुला; 00 यूनिट रही सेल्स
कंपनी भारतीय बाजार में EV6 और EV9 इलेक्ट्रिक कार बेच रही है। मार्च में बेहतर सेल्स पाने वाली इन दोनों कारों को अप्रैल में एक भी ग्राहक नहीं मिला। मार्च में EV6 की 520 यूनिट और EV9 की 18 यूनिट बिकी थीं।

किआ इंडिया को उसके इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट की सेल्स काफी निराश कर रही है। कंपनी के पोर्टफोलियो में काफी लग्जरी मॉडल शामिल हैं। इसके बाद भी इनकी सेल्स के आंकड़े पिछले महीने यानी अप्रैल 2025 में जीरो रहे। बता दें कि कंपनी भारतीय बाजार में EV6 और EV9 इलेक्ट्रिक कार बेच रही है। मार्च में बेहतर सेल्स पाने वाली इन दोनों कारों को अप्रैल में एक भी ग्राहक नहीं मिला। मार्च में EV6 की 520 यूनिट और EV9 की 18 यूनिट बिकी थीं। जबकि अप्रैल में इन दोनों कारों का खाता तक नहीं खुला।
15 लाख का डिस्काउंट भी फेल
किआ अप्रैल में EV6 पर 15 लाख रुपए का फ्लैट डिस्काउंट या यूं कहा जाए कि कैश डिस्काउंट दे रही थी। इस इलेक्ट्रिक कार पर मिलने वाले इस डिस्काउंट की डीलर्स ने भी पुष्टि की थी। डीलर्स के मुताबिक, EV6 की एक्स-शोरूम कीमत 65.96 लाख रुपए है। 15 लाख के डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत घटकर 50.96 लाख रुपए हो गई। EV6 के जो मॉडल स्टॉक में है उसमें ब्लैक, व्हाइट और ग्रे कलर शामिल हैं। इसके बाद भी इसक कार को एक भी ग्राहक नहीं मिला।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें
खास बात ये है कि कंपनी के कुछ डीलर्स के पास पिछले सालों का बचा हुआ स्टॉक भी है। ऐसे में वे प्री-फेसलिफ्ट किआ EV6 GT-लाइन AWD पर 22 लाख रुपए तक की छूट दे रहे हैं। प्री-फेसलिफ्ट किआ EV6 RWD ज्यादातर डीलरशिप पर उपलब्ध नहीं है। ऐसे में यदि आप किसी ऐसे डीलर्स को ढूंढने कामयाब हो जाते हैं जिस पर इसका स्टॉक बता हुआ है, तब आपको इस डिस्काउंट का फायदा मिल सकता है। उम्मीद है कि ये डिस्काउंट इस महीने भी मिल रहा होगा।
किआ इंडिया ने हाल ही में नई किआ EV6 फेसलिफ्ट लॉन्च की है, जो अब सिर्फ सिंगल वैरिएंट GT-Line AWD में उपलब्ध है। अपडेट किए गए मॉडल में कुछ स्टाइलिंग बदलाव किए गए हैं, जैसे स्लीकर हेडलैंप, रीप्रोफाइल किए गए बंपर और एलॉय व्हील के लिए नया डिजाइन दिया गया है। कार के बाकी हिस्से में बाहर से कोई बदलाव नहीं किया गया है। किआ EV6 के इंटीरियर में नया स्टीयरिंग व्हील और कर्व्ड ट्विन-स्क्रीन पैनोरमिक सेटअप दिया गया है।
किआ EV6 की मुख्य विशेषताओं में फिंगरप्रिंट-बेस्ड स्टार्टअप मेथड, लेवल-2 ADAS सूट, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम और बहुत कुछ शामिल हैं। किआ EV6 फेसलिफ्ट में 84kWh का बड़ा बैटरी पैक है जो कार को प्रति चार्ज MIDC साइकिल के अनुसार 663Km की दावा की गई रेंज देता है। भारत-स्पेक कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर हैं जो 325PS का कम्बाइंड पावर आउटपुट और 605Nm का पीक टॉर्क देते हैं।
किआ EV9 भी सेल में फेल
किआ इंडिया ने बीते साल अक्टूबर 2024 में अपनी न्यू EV9 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च की थी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.3 करोड़ रुपए तय की गई थी। इसे सिर्फ पूरी तरह से लोडेड GT-लाइन वैरिएंट ही लॉन्च किया गया है। EV9 को CBU रूट के जरिए भारत लाया जा रहा है। इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार की बिक्री पिछले महीने से शुरू हो गई है। हालांकि, इसे भी अप्रैल एक भी ग्राहक ही मिला। इसकी जीरो सेल्स की एक वजह इसका कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे प्रीमियम कार होना भी है। कंपनी ने इसे EV6 से भी ऊपर रखा है। फुल चार्ज पर इस कार की ARAI-सर्टिफाइट रेंज 561km की है।
भारत-स्पेक EV9 में 99.8kWh बैटरी पैक है जो ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन के लिए डुअल इलेक्ट्रिक मोटर को पावर भेजता है। दो इलेक्ट्रिक मोटर कम्बाइंड तौर से 384hp का पावर और 700Nm का पीक टॉर्क जनरेट करते हैं, जिससे SUV 5.3 सेकेंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ लेती है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 561km की ARAI-सर्टिफाइट रेंज देती है। 350kW DC फास्ट चार्जर से बैटरी को 24 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
EV9 में स्टैंडर्ड तौर पर 6-सीट लेआउट है। सेकेंड रो में कैप्टन सीट दी हैं, जिनमें इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट, मसाज फंक्शन और एडजस्टेबल लेग सपोर्ट जैसी फीचर्स मिलते हैं। अन्य फीचर्स में 12.3-इंच की टचस्क्रीन, इसकी आकार का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल इलेक्ट्रिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, डिजिटल इनसाइड रियर-व्यू मिरर, व्हीकल-टू-लोड फंक्शनैलिटी, 14-स्पीकर मेरिडियन ऑडियो सिस्टम, डिजिटल की, OTA अपडेट, किआ कनेक्ट कनेक्टेड-कार टेक्नोलॉजी का लेटेस्ट वर्जन और बहुत कुछ शामिल हैं।
सेफ्टी के मामले में भी ये SUV गजब के फीचर्स से लैस है। इस e-SUV में 10 एयरबैग, ESC, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, फ्रंट, रियर और बैक में पार्किंग सेंसर, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS फीचर्स जैसे फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और अवॉइडेंस असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, हाई बीम असिस्ट, लेन कीप असिस्ट से लैस है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।