ई-स्कूटर लेने में मत करना जल्दबाजी, TVS ला रही अब तक का सबसे सस्ता मॉडल; दीवाली पर होगा लॉन्च!
नई रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी एकदम नया एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर भी तैयार कर रही है। यह भारतीय बाजार में दिवाली (अक्टूबर-नवंबर) 2025 के फेस्टिव सीजन के दौरान बिक्री के लिए आ जाएगा।

TVS मोटर कंपनी भारतीय बाजार के लिए कई प्रोडक्ट पर काम कर रही है। इन प्रोडक्ट को इसी साल लॉन्च किए जाने की उम्मीद भी है। कंपनी इस साल के आखिर में RTX 300 के साथ मिडलवेट एडवेंचर मोटरसाइकिल सेगमेंट में कदम रखेगी। वो Ntorq स्कूटर का एक बड़ा और ज्यादा पावरफुल वर्जन (150cc) भी तैयार कर रही है। नई रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी एकदम नया एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर भी तैयार कर रही है। यह भारतीय बाजार में दिवाली (अक्टूबर-नवंबर) 2025 के फेस्टिव सीजन के दौरान बिक्री के लिए आ जाएगा। बता दें कि अब टीवीएस आईक्यूब देश का नंबर-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, नया TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड के EV पोर्टफोलियो में iQube से नीचे रखा जाएगा। नए बजट-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 90,000 रुपए से कम हो सकती है। TVS आईक्यूब की कीमत 2.2 kWh वैरिएंट के लिए 1 लाख रुपए से शुरू होती है, जबकि 5.1 kWh बैटरी पैक के साथ टॉप-एंड ट्रिम के लिए 2 लाख रुपए तक जाती है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

TVS iQube
₹ 94,434 - 1.59 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
White Carbon Motors GT5
₹ 1.25 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Rowwet Vegatron
₹ 1.25 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Suzuki e Access
₹ 1.2 - 1.4 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Okinawa iPraise+
₹ 1.23 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
माना जा रहा है कि आने वाले TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.2 kWh की बैटरी या उससे भी छोटी यूनिट होगी, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 70-80 किलोमीटर की रेंज देगी। इसमें iQube के समान Bosch-सोर्स हब-माउंटेड मोटर भी होगी। हालांकि, यह एक बेहद अफॉर्डेबल मॉडल हो सकता है। इसलिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक साधारण डिजाइन और बेसिक फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है।
अभी इसके ऑफिशियली लॉन्च में अभी कुछ महीने बाकी हैं, इसलिए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के नाम पर कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि इसे जुपिटर EV नाम दिया जा सकता है, क्योंकि TVS ‘Jupiter’ नाम की लोकप्रियता का फायदा उठा सकती है। होसुर स्थित टू-व्हीलर व्हीकल ब्रांड जुपिटर के CNG वर्जन के साथ भी तैयार है, जिसे 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में कॉन्सेप्ट फॉर्म में पेश किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।