Volkswagen Virtus get discount up to Rs. 2.10 lakh, check all details सीधे ₹2.10 लाख की छूट! इस 5-स्टार सेफ्टी वाली कार पर फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका, ऑफर चूकने वाले पछताएंगे, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Volkswagen Virtus get discount up to Rs. 2.10 lakh, check all details

सीधे ₹2.10 लाख की छूट! इस 5-स्टार सेफ्टी वाली कार पर फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका, ऑफर चूकने वाले पछताएंगे

फॉक्सवैगन अपनी वर्टस (Volkswagen Virtus) पर 2.10 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस और लॉयल्टी बोनस शामिल है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 May 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
सीधे ₹2.10 लाख की छूट! इस 5-स्टार सेफ्टी वाली कार पर फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका, ऑफर चूकने वाले पछताएंगे
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

अगर आप एक शानदार, दमदार और स्टाइलिश कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह वक्त आपके लिए बेहद खास है। जी हां, क्योंकि फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने मई 2025 में अपनी वर्टस (Virtus) सेडान पर जबरदस्त 2.10 लाख रुपये तक की छूट की घोषणा की है। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस और लॉयल्टी बोनस शामिल हैं, जिससे इस प्रीमियम कार को अब पहले से भी ज्यादा किफायती कीमत में घर लाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:फौरन लपक लो! गजब का माइलेज देने वाली मारुति ग्रैंड विटारा पर ₹1.70 लाख की छूट

फॉक्सवैगन वर्टस पर क्या ऑफर?

फॉक्सवैगन वर्टस पर मिलने वाले ऑफर

वैरिएंटइंजनट्रांसमिशनअधिकतम छूट
हाईलाइन / टॉपलाइन1.0L TSIAT₹1.90 लाख तक
GT लाइन1.0L TSIAT₹80,000 तक
GT प्लस (स्पोर्ट / क्रोम)1.5L TSIDSG₹1.35 लाख तक
कंफर्ट लाइन1.0L TSIMTस्पेशल प्राइस ₹10.44 लाख (पुरानी कीमत ₹11.56 लाख)

मई 2025 में फॉक्सवैगन वर्टस पर 2.10 लाख की छूट

फॉक्सवैगन वर्टस के हाईलाइन और टॉपलाइन ट्रिम्स में 1.0-लीटर TSI AT वैरिएंट पर 1.90 लाख रुपये तक का बेनिफिट दे रही है, जबकि GT लाइन ट्रिम पर 80,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इस बीच, टॉप-स्पेक 1.5-लीटर TSI DSG वैरिएंट पर GT प्लस स्पोर्ट और क्रोम वैरिएंट पर 1.35 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है।

इसके अलावा सभी वैरिएंट पर 20,000 रुपये तक का स्क्रैपेज बेनिफिट भी लागू है। फॉक्सवैगन 1.0 TSI MT के साथ बेस कम्फर्टलाइन ट्रिम को 10.44 लाख रुपये की कीमत पर भी पेश कर रही है, जिसकी कीमत 11.56 लाख रुपये है।

कीमत कितनी है?

फॉक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus) की कीमत 11.56 लाख रुपये से टॉप मॉडल के लिए 19.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। ऑफर के बाद कीमत और भी किफायती हो जाती है, जिससे ये गाड़ियां अपने सेगमेंट में एक स्मार्ट चॉइस बन जाती हैं।

कार की खास बातें

फॉक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus) एक स्टाइलिश सेडान लुक के साथ आती है। इसमें शानदार राइड क्वॉलिटी और सस्पेंशन मिलता है। ये डिजिटल कॉकपिट, 10-इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड सीट्स के साथ आती है। ये सेफ्टी में

अगर आप एक प्रीमियम सेडान खरीदने की सोच में हैं, तो फॉक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus) पर मिल रहे ये ऑफर किसी जैकपॉट से कम नहीं हैं। चाहे आपको शानदार लुक्स चाहिए या बेहतरीन परफॉर्मेंस, अब ये सब कुछ 2.10 लाख तक सस्ते में मिल सकता है।

नोट- ये ऑफर मई 2025 के लिए हैं और स्टॉक की उपलब्धता पर निर्भर करते हैं।शहर अनुसार छूट में बदलाव संभव है। ऑफिशियल जानकारी के लिए नजदीकी फॉक्सवैगन (Volkswagen) डीलरशिप से संपर्क करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।