Second gen Honda Amaze VX delisted from official website, is discontinued? check all details होंडा ने इस मॉडल को वेबसाइट से हटाया, क्या भारत से खत्म हो गया इस कार का सफर? यहां जानें डिटेल्स, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Second gen Honda Amaze VX delisted from official website, is discontinued? check all details

होंडा ने इस मॉडल को वेबसाइट से हटाया, क्या भारत से खत्म हो गया इस कार का सफर? यहां जानें डिटेल्स

होंडा अमेज VX (Honda Amaze VX) मॉडल वेबसाइट से हटा दिया गया है। क्या यह वाकई बंद हो गई है? आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 May 2025 07:27 PM
share Share
Follow Us on
होंडा ने इस मॉडल को वेबसाइट से हटाया, क्या भारत से खत्म हो गया इस कार का सफर? यहां जानें डिटेल्स

अगर आप होंडा अमेज (Honda Amaze) खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। जी हां, क्योंकि होंडा (Honda) की ऑफिशियल वेबसाइट से अमेज (Amaze) का टॉप-एंड VX वैरिएंट अब हटा दिया गया है, जिससे यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह वैरिएंट अब बंद कर दिया गया है? आइए आसान भाषा में समझते हैं कि इसका क्या मतलब है? अब होंडा (Honda Amaze) खरीदने वालों के पास क्या विकल्प बचे हैं।

ये भी पढ़ें:मार्केट में इस मारुति कार का सालों से है दबदबा, अब मिलेगी 6 एयरबैग की गजब सेफ्टी

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Honda Amaze

Honda Amaze

₹ 8.1 - 11.2 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Renault Triber

Renault Triber

₹ 6.15 - 9.02 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki Dzire

Maruti Suzuki Dzire

₹ 6.84 - 10.19 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hyundai Aura

Hyundai Aura

₹ 6.54 - 9.11 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Tigor

Tata Tigor

₹ 6 - 9.5 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra BE 6

Mahindra BE 6

₹ 18.9 - 26.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

क्या हुआ होंडा अमेज VX वैरिएंट के साथ?

होंडा अमेज (Honda Amaze) का सेकेंड जेनरेशन मॉडल पहली बार 2018 में लॉन्च हुआ था। फिर 2021 में इसका फेसलिफ्ट आया, जिसमें तीन ट्रिम E (बेस मॉडल), S (मिड वेरिएंट), VX (टॉप मॉडल) थे।

2023 में E वैरिएंट को बंद कर दिया गया था। अब 2024 के अंत में थर्ड जेनरेशन होंडा अमेज (Honda Amaze) के आने के बाद भी कंपनी सेकेंड जेनरेशन अमेज (Amaze) को कुछ समय तक बेच रही थी, जिसमें अब तक S और VX वैरिएंट उपलब्ध थे। लेकिन, अब होंडा (Honda) की वेबसाइट से VX वैरिएंट को भी हटा लिया गया है, जिससे यह लगभग तय माना जा रहा है कि यह मॉडल डिसकंटिन्यू हो चुका है।

अब बाजार में सिर्फ सेकेंड जेन का S वैरिएंट बचा

अब जो सेकेंड जेनरेशन अमेज (Amaze) बाजार में मिल रही है, वो सिर्फ S वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 7.63 लाख (मैनुअल) रुपये है। इसकी कीमत 8.53 लाख रुपये (CVT ऑटोमैटिक) है

S वैरिएंट में क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं?

भले ही यह मिड-वैरिएंट हो, लेकिन फीचर्स की बात करें, तो यह काफी प्रैक्टिकल और यूजर-फ्रेंडली है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 89bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स दिया गया है।

इसमें ब्लूटूथ (Bluetooth), Aux और USB कनेक्टिविटी वाला ऑडियो सिस्टम मिलता है। इसमें स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और हैंड्स-फ्री कॉलिंग फीचर दिया गया है। इसमें एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और टिल्ट स्टीयरिंग दी गई है। इसमें रीयर आर्मरेस्ट और कप होल्डर दिया गया है। इसमें ड्यूल टोन डैशबोर्ड और फंक्शनल केबिन डिजाइन दी गई है।

तीसरी जेन की होंडा अमेज में क्या खास?

2024 में लॉन्च हुई थर्ड जनरेशन अमेज (Amaze) अब कंपनी की मेनस्ट्रीम सेडान बन चुकी है। इसमें आपको 3 ट्रिम्स V, VX और ZX मिलते हैं। इसकी कीमत 8.19 लाख से 11.20 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

मॉडलवैरिएंटट्रांसमिशनकीमत (₹ लाख)
2nd जेन अमेजSMT / CVT7.63 / 8.53
3rd जेन अमेजV / VX / ZXMT / CVT8.19 – 11.20

इसमें 1.2L पेट्रोल इंजन दिया गया है। लेकिन, अब इसमें एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इसमें ADAS (Advanced Driver Assistance Systems), LED हेडलाइट्स और फॉग लैंप्स दिए गए हैं। इसमें बड़ी टचस्क्रीन और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें लेन वॉच कैमरा और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है। इसमें रिमोट इंजन स्टार्ट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:विदेशी ग्राहकों पर छाया मारुति की इस SUV का खुमार, 364% बढ़ गया एक्सपोर्ट

क्या अब VX वैरिएंट पूरी तरह से बंद हो गया है?

होंडा ने अभी तक आधिकारिक रूप से यह नहीं कहा है कि VX वैरिएंट स्थायी रूप से बंद हो गया है, लेकिन वेबसाइट से हटना और थर्ड जेनरेशन की ओर फोकस बढ़ना यह संकेत देता है कि कंपनी अब सिर्फ S वैरिएंट को सेकेंड जेनरेशन में रखेगी, ताकि एंट्री-लेवल सेडान की जरूरत पूरी हो सके। बाकी प्रीमियम ग्राहकों को थर्ड जनरेशन VX और ZX ट्रिम्स की ओर शिफ्ट किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।