विदेशी ग्राहकों पर छाया मारुति की इस SUV का खुमार, 364% बढ़ गया एक्सपोर्ट; देखें टॉप-10 में कौन-कौन
मेड-इन-इंडिया कारों को लगातार ग्लोबल मार्केट में नई पहचान मिल रही है। अगर FY 2025 में हुए निर्यात की बात करें तो मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) ने टॉप पोजीशन हासिल कर लिया।

मेड-इन-इंडिया कारों को लगातार ग्लोबल मार्केट में नई पहचान मिल रही है। अगर FY 2025 में हुए निर्यात की बात करें तो मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) ने टॉप पोजीशन हासिल कर लिया। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने 364 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 69,133 यूनिट एसयूवी का एक्सपोर्ट किया। जबकि FY 2024 में यह आंकड़ा 14,887 यूनिट था। आइए बीते फाइनेंशियल ईयर में 10 सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली एसयूवी और एमपीवी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
340% बढ़ गया होंडा एलिवेट का एक्सपोर्ट
एक्सपोर्ट की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी जिम्नी रही। मारुति जिम्नी ने इस दौरान 116 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 47,982 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया। जबकि तीसरे नंबर पर एक्सपोर्ट की लिस्ट में होंडा एलिवेट रही। होंडा एलिवेट ने इस दौरान 340 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 45,167 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया। इसके अलावा, चौथे नंबर पर एक्सपोर्ट की इस लिस्ट में निसान मैग्नाइट रही। निसान मैग्नाइट ने इस दौरान 213 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 29,115 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया।
सातवें नंबर पर रही मारुति अर्टिगा
दूसरी ओर पांचवें नंबर पर एक्सपोर्ट की इस लिस्ट में टोयोटा हायराइडर रही। टोयोटा हायराइडर ने इस दौरान 59 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 27,623 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया। जबकि छठे नंबर पर एक्सपोर्ट की इस लिस्ट में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा रही। मारुति ग्रैंड विटारा ने इस दौरान 13 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 20,305 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया। इसके अलावा, सातवें नंबर पर एक्सपोर्ट की इस लिस्ट में मारुति सुजुकी अर्टिगा रही। मारुति अर्टिगा ने इस इस दौरान 14 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 18,426 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया।
16% घट गया अल्काजार का एक्सपोर्ट
एक्सपोर्ट की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर फॉक्सवैगन टाइगन रही फॉक्सवैगन टाइगुन रही। फॉक्सवैगन टाइगुनइस ने दौरान 18 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 14,903 यूनिट एसयूवी का एक्सपोर्ट किया। जबकि नौवें नंबर पर एक्सपोर्ट की इस लिस्ट में किआ सोनेट रही। किआ सोनेट ने इस दौरान 55 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 13,762 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया। जबकि दसवें नंबर पर एक्सपोर्ट की लिस्ट में हुंडई अल्काजार रही। हुंडई अल्काजार ने इस दौरान 16 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 9,129 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।