Violence Erupts in Dadha Jalalpur Police File Cases Against 14 Individuals डाडा जलालपुर में हुए खूनी संघर्ष में क्रॉस मुकदमा दर्ज, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsViolence Erupts in Dadha Jalalpur Police File Cases Against 14 Individuals

डाडा जलालपुर में हुए खूनी संघर्ष में क्रॉस मुकदमा दर्ज

भगवानपुर,संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव डाडा जलालपुर में हुए विवाद के चलते दोनों ही पक्षों ने तहरीर दी थी। जिसमें दोनों पक्षो ने एक दूसरे पर मारपीट व

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीTue, 13 May 2025 04:06 PM
share Share
Follow Us on
डाडा जलालपुर में हुए खूनी संघर्ष में क्रॉस मुकदमा दर्ज

थाना क्षेत्र के गांव डाडा जलालपुर में हुए विवाद के चलते दोनों ही पक्षों ने तहरीर दी थी। जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया था। पुलिस ने दूसरे पक्ष के पीड़ित की तहरीर के आधार पर भी 6 लोगों को नाम दर्ज करते हुए चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जबकि एक पक्ष की ओर से सोमवार को 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। पुलिस के अनुसार डाडा जलालपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में 10 लोग घायल हुए थे। जिसमें दोनों ही पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर मारपीट व जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी।

जिसमे पुलिस ने दूसरे पक्ष के पीड़ित मोहित कुमार की तहरीर के आधार पर गुरमीत, सत्यम, गंगाराम, अनुज कुमार, सन्नी, रोबिन व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धारा में मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है। जबकि एक पक्ष की ओर से गत देर रात्रि ही 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था। भगवानपुर थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि दोनों ही पक्षों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसमें मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खगाले जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।