Airtel Cheapest Best Budget Prepaid Plans Under 300 rupees check list includes 199 rupees 219 rs 249 rupees plan हर महीने सिर्फ ₹199 में सब कुछ फ्री! Airtel के 300 रुपये से सस्ते रिचार्ज Plans की पूरी List
Hindi Newsफोटोगैजेट्सहर महीने सिर्फ ₹199 में सब कुछ फ्री! Airtel के 300 रुपये से सस्ते रिचार्ज Plans की पूरी List

हर महीने सिर्फ ₹199 में सब कुछ फ्री! Airtel के 300 रुपये से सस्ते रिचार्ज Plans की पूरी List

Airtel के 300 रुपये से कम वाले ये सभी प्लान्स उन यूजर्स के लिए सही हैं जो डेटा और कॉलिंग के साथ अपने नंबर को एक्टिव रखना चाहते हैं। देखें इस लिस्ट में कौन-कौन से प्लान्स शामिल हैं:

Himani GuptaTue, 13 May 2025 09:11 PM
1/6

Airtel Cheapest Recharge Plans

अगर आप Airtel का सिम एक्टिव रखना चाहते हैं लेकिन ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते, तो आपके लिए खुशखबरी है। Airtel इस समय 300 रुपये से कम कीमत में चार ऐसे प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रहा है जो बजट यूजर्स के लिए काफी उपयोगी हैं।

2/6

300 रुपये से कम के Airtel प्लान्स

एयरटेल के 300 रुपये से कम के इन प्लान्स की कीमत 199 रुपये, 219 रुपये, 249 रुपये और 299 रुपये। हालांकि इनमें से किसी भी प्लान में अनलिमिटेड डेटा या 5G एक्सेस नहीं मिलता, लेकिन बेसिक जरूरतों के लिए ये प्लान्स काफी हैं।

3/6

Airtel का 199 रुपये वाला प्लान

यह Airtel का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान है, जो पहले 155 रुपये और फिर 179 रुपये में आता था। अब इसकी कीमत 199 रुपये हो गई है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, टोटल 2GB डेटा और 100 SMS रोज जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं। यह उन यूजर्स के लिए बेहतर है जिन्हें इंटरनेट का बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना होता है।

4/6

Airtel का 219 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के 219 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की अवधि के लिए कुल 3GB डेटा और 300 SMS शामिल हैं। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का फायद भी मिलता है।

5/6

Airtel का 249 रुपये प्लान

एयरटेल के इस 249 रुपये वाले प्लान में 219 रुपये वाले प्लान से डेटा और SMS की लिमिट ज्यादा है। एयरटेल के इस प्लान में आपको प्रतिदिन 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन मिलेंगे लेकिन इसकी वैधता 24 दिन की होगी।

6/6

Airtel का 299 रुपये प्लान

एयरटेल के 299 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 1GB डाटा, 100 SMS/दिन और पूरे 28 दिन की वैधता के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है।