अधिवक्ता के निधन पर शोक सभा
आरा में अधिवक्ता उमेश त्रिपाठी के निधन पर बार एसोसिएशन और जिला एवं सत्र न्यायालय में शोकसभा का आयोजन किया गया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा और जिला न्यायाधीश भारत भूषण भसीन की अध्यक्षता...
Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 13 May 2025 09:12 PM

आरा। अधिवक्ता उमेश त्रिपाठी के निधन पर मंगलवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सिविल कोर्ट परिसर स्थित अधिवक्ता हॉल में शोकसभा की गई। संचालन सचिव मनमोहन ओझा ने किया। अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों से अपने को अलग रखा। वहीं दूसरी ओर उक्त अधिवक्ता के निधन पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश भारत भूषण भसीन की अध्यक्षता में शोक सभा की गई। इसमें न्यायिक पदाधिकारी, पीपी नागेश्वर दुबे, बिहार बार काउंसिल सदस्य पन्नग त्रिपाठी, अधिवक्ता विष्णुधर पांडेय, बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गोरखनाथ मिश्रा व अमित कुमार बंटी समेत कई लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।