रामपुर का आयुष्मान आरोग्य केंद्र बदहाल, परेशानी
रामपुर के आयुष्मान आरोग्य केंद्र की स्थिति जर्जर हो चुकी है। रख-रखाव की कमी से यह कबाड़खाने में बदल रहा है। दीवारों का प्लास्टर गिरने से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। एनएम गायत्री कुमारी ने विभाग को...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 13 May 2025 09:11 PM

सिल्ली। रामपुर स्थित आयुष्मान आरोग्य केंद्र की स्थिति जर्जर हो चुकी है। भवन के रख-रखाव में लापरवाही के कारण यह अब कबाड़खाने में तब्दील होता जा रहा है। कई वर्ष पहले मरम्मत में लाखों खर्च हुए, परंतु घटिया निर्माण से दीवारों का प्लास्टर गिर रहा है। इससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। केंद्र में पदस्थापित एनएम गायत्री कुमारी ने बताया कि जर्जर स्थिति की सूचना विभाग को दी गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे आसपास के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं मिलने में कठिनाई हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।