एंबुलेंस और ट्रक की टक्कर में ईएमटी की मौत, चालक घायल
Varanasi News - सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में सोमवार रात को एंबुलेंस और ट्रक की टक्कर में ईएमटी रवि पाल की मौत हो गई। एंबुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। रवि...

सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत के पास सोमवार की रात एंबुलेंस व ट्रक की टक्कर में ईएमटी(इमजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) की मौत हो गई, जबकि एंबुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चालक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। भदोही जिले के घनश्यामपुर गांव निवासी 27 वर्षीय रवि पाल पुत्र हरिसागर पाल, 108 एंबुलेंस सेवा में ईएमटी पद पर तैनात था। सोमवार की रात करीब 11 बजे वह चालक 38 वर्षीय अमरेश, निवासी मिर्जापुर के साथ जिला अस्पताल से एक मरीज को छोड़ने के लिए वाराणसी गया था।
वापस लौटते समय वाराणसरी-शक्तिनगर मार्ग पर सुकृत चढ़ाई के पास एक सामने से ट्रक जा रहा था। इसके बाद ट्रक चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिया, जिससे एंबुलेंस ट्रक में पीछे से जा घुसी। जिससे ईएमटी व चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उपचार के कुछ देर बाद ईएमटी रवि पाल को मृत घोषित कर दिया जबकि चालक अमरेश की हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। मंगलवार की सुबह अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजन शव देखकर दहाड़े मारकर रोने लगे। पुलिस ने शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने बताया कि मृतक रवि पाल के बहन की शादी तय हो गई थी। जिसकी तैयारी चल रही थी। शादी की तिथि तय करने के लिए मृतक मंगलवार को घर जाने वाला था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।