Ajay Bhatt Inspects Diversion Work at Raksia Nala in Haldwani - 80 Completed रकसिया नाला डायवर्जन का 80 फीसदी काम पूरा: भट्ट, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsAjay Bhatt Inspects Diversion Work at Raksia Nala in Haldwani - 80 Completed

रकसिया नाला डायवर्जन का 80 फीसदी काम पूरा: भट्ट

हल्द्वानी में सांसद अजय भट्ट ने रकसिया नाला क्षेत्र में डायवर्जन कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि 80 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बरसात से पहले सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 13 May 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
रकसिया नाला डायवर्जन का 80 फीसदी काम पूरा: भट्ट

हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता सांसद अजय भट्ट ने मंगलवार को रकसिया नाला क्षेत्र में हो रहे डायवर्जन कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नाले का 80 फीसदी कार्य पूरा कर लिया गया है। अधिकारियों को बरसात से पहले निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान सांसद भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा के तहत हल्द्वानी में 2 हजार करोड़ से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। जिसके तहत रकसिया नाला के डायवर्जन का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्षा जल प्रबन्धन के तहत प्रेमपुर लोशज्ञानी के समीप रकसिया नाले के आउटफॉल निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसमें लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।

इसमें नाले का निर्माण प्रेमपुर लोशज्ञानी चौराह से आरटीओ रोड होते हुए टैगोर स्कूल के समीप आरपार कर दिया गया है। अधिकारियों को बरसात से पहले सारा निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि डायवर्जन के तहत पूरी तरह से भूमिगत नाला तैयार किया जा रहा है, जिसके ऊपर सड़क बनाई जाएगी। यह निर्माण कार्य हल्दूपोखरा नायक, हिम्मतपुर बैजनाथ, गुसाईंपुर, पांडेय नवाड़, पूरनपुर, आनंदपुर व प्रेमपुर लोशज्ञानी गांव में जलभराव की समस्या से निजात दिलाएगा। नाले में आने वाले कूड़े व सिल्ट को रोकने के लिए बिरला स्कूल के समीप डिसिल्टिंग टैंक का निर्माण किया जा रहा है, जिससे उसके निचले क्षेत्रों में कूड़ा और सिल्ट को जाने से रोका जाएगा। निरीक्षण के दौरान मेयर गजराज सिंह बिष्ट समेत निर्माण एजेंसी के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।