हेरा फातिमा 94 प्रतिशत अंक के साथ वीबीपीएस की बनी टॉपर
Kausambi News - सीबीएसई की इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा के परिणाम आने पर विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल में खुशी का माहौल है। हेरा फातिमा ने 94% अंकों के साथ टॉप किया। अन्य छात्रों में सिदरा 92.3%, हनी मोदनवाल 90%,...

सीबीएसई की इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को आते ही संदीपनघाट के काजीपुर स्थित विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई। छात्र छात्राओं ने विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय की छात्रा हेरा फातिमा 94 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल की टॉपर रहीं। वहीं सिदरा 92.3, हनी मोदनवाल 90, हिमांशु 89, वैभव 86, सुधांशु 84.3 ने प्रतिशत अंक प्राप्त किया। सृष्टि साहू ने कामर्स में टाप किया। इसके साथ ही विद्यालय का इंटरमीडिएट और हाईस्कूल रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्या प्रीति मिश्रा ने सफल छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि आपकी मेहनत रंग लाई।
मेहनत कभी भी व्यर्थ नहीं जाती। उत्थान संस्था के सचिव डा. केके तिवारी, अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार और मैनेजिंग डाइरेक्टर अभिषेक तिवारी ने शत प्रतिशत रिजल्ट आने पर छात्र-दात्राओं को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।