जीएम डीआईसी के विरूद्ध नोटिस जारी
Banda News - बांदा। संवाददाता डीएम जे. रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से

बांदा। संवाददाता डीएम जे. रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से सम्बन्धित कार्यों तथा कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के प्रति सड़क निर्माण एवं सड़क अनुरक्षण कार्यों में देरी होने पर कडी नाराजगी व्यक्त की। बैठक में अनुपस्थित यूपी पीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर, अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी तथा आरएनडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को डीएम कालोनी में अतिक्रमण/कब्जा करने वालों के विरूद्ध नोटिस जारी करते हुए कब्जा हटाये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में प्रगति खराब पाये जाने पर जीएम डीआईसी के विरुद्ध नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।