लहलादपुर के पत्रकार को पितृ शोक
छपरा के दयालपुर गांव के पत्रकार अमित कुमार के पिता 75 वर्षीय गौतम प्रसाद का निधन पटना में इलाज के दौरान हो गया। उनके निधन पर कई राजनीतिक और सामाजिक व्यक्तियों ने शोक व्यक्त किया। गौतम प्रसाद अपने पीछे...

छपरा। लहलादपुर के हिन्दुस्तान के पत्रकार दयालपुर गांव के अमित कुमार के पिताजी 75 वर्षीय गौतम प्रसाद का निधन मंगलवार को पटना में इलाज के दौरान हो गया। उनका इलाज कुछ दिनों से पटना में चल रहा था। गौतम प्रसाद अपने पीछे एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन पर एकमा विधानसभा के पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह, पूर्व प्रमुख अनिल कुमार सिंह,बीस सूत्री अध्यक्ष जितेंद्र सोनी,मुखिया संघ के अध्यक्ष पंकज तिवारी, मुखिया राकेश साह, गुड्डू खान, राजीव रौशन मिश्रा, सुजीत कुशवाहा,नबी अहमद,अजय राय,पत्रकार संजय ओझा, मनोज सिन्हा, संतोष कुमार, एनामुल हक आदि ने शोक व्यक्त किया है।
--------------- विधानसभा चुनाव को लेकर योजनाबद्ध तरीके से होगा कार्य कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस की बैठक फोटो 17: कांग्रेस भवन में मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते जिलाध्यक्ष बच्चू प्रसाद वीरू, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिंह व अन्य छपरा , एक संवाददाता। कांग्रेस कार्यकर्ता जन समस्याओं को लेकर आगामी 19 मई को डीएम का घेराव करेगा। जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता सदर प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह व जिला कांग्रेस अध्यक्ष बच्चू प्रसाद बीरू की उपस्थिति में हुई। उक्त बैठक में विधानसभा प्रभारी सुनील सिंह भी उपस्थित थे। प्रमुख एजेंडे में प्रदेश से दिए गए निर्देशों पर चर्चा, 19 मई को जन समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी का घेराव और 27 मई को आयोजित होने वाले संविधान सुरक्षा सम्मेलन पर चर्चा, विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा, संगठन विस्तार समेत अन्य मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए सारण जिला अध्यक्ष बच्चू प्रसाद वीरू ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना होगा। मुख्य रूप से डॉ शंकर चौधरी ,श्रीराम बाबू शर्मा ,अनिल सिंह ,यासीन अहमद,अब्दुल कादिर, फिरोज इकबाल, अरुण कुमार सिंह, मलिक प्रसाद यादव, अनिल कुमार सिंह, सुरेश कुमार यादव, दीपक कुमार शर्मा , कमलेश कुमार पाठक,अनिल कुमार यादव, सुनीता मिश्रा, अलका तिवारी, अमित नयन,फैसल अनवर, कन्हैया मिश्रा, अनिल कुमार सिंह, आरिफ राजा, सरताज खान, शादाब अहमद मजहरी,रिषभ समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। भाजपा ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के पुण्यतिथि पर किया याद छपरा, एक संवाददाता। सारण भाजपा ने एक कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के पुण्यतिथि पर मंगलवार को याद किया। सर्वप्रथम लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बिहार के विकास एवं उत्थान में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने उन्हें याद करते हुए कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री ने बिहार के विकास के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे ।ऐसे में उनके पुण्यतिथि पर याद करना पार्टी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यकर्ता उनके रास्तों पर चलने के लिए कृतसंकल्पित है । जिला महामंत्री विवेक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अनु सिंह ,जिला मंत्री सुनीता कुमारी,मीरा देवी, सह कोषाध्यक्ष बलवंत सिंह, जिला मंत्री जीतू कुशवाहा, कार्यालय मंत्री अर्द्धेन्दु शेखर, राकेश कुमार, सहित दर्जनों लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर याद किया। ब्रेक के बाद शुरू हुई स्नातक के फाइनल इयर की परीक्षा कड़ी निगरानी में हो रही दो सत्रों की परीक्षा, 40 हजार परीक्षार्थी हो रहे शामिल फ़ोटो 22 वाईएन कॉलेज दिघवारा में चल रहे स्नातक फाइनल ईयर की परीक्षा का निरीक्षण करते परीक्षा नियंत्रक प्रो अशोक कुमार मिश्रा व प्राचार्य छपरा, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक फाइनल ईयर की परीक्षा मंगलवार से दो दिन के अवकाश के बाद एक बार फिर शुरू हो गई। परीक्षा 18 केंद्रों पर सख्त निगरानी व्यवस्था के बीच आयोजित हो रही है। इसमें सत्र 2021-24 और 2022-25 के परीक्षार्थी शामिल हैं। दो पालियों में हो रही इस परीक्षा की पहली पाली सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक जबकि दूसरी पाली 1:15 से 4:15 बजे तक संचालित की जा रही है।परीक्षा नियंत्रक ने दिघवारा समेत कई केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा को चार विषय समूहों में विभाजित किया गया है ताकि संचालन में आसानी रहे। सभी केंद्रों पर छात्रों की कड़ी जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। राजेन्द्र कॉलेज, जगदम कॉलेज, राम जयपाल कॉलेज समेत छपरा, सिवान और गोपालगंज के प्रमुख कॉलेजों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है।कुलपति के निर्देशानुसार किसी भी तरह की गड़बड़ी या अनुशासनहीनता पर कड़ी कार्रवाई तय है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी केंद्राधीक्षकों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। ग्रीष्मकालीन अवकाश बहाल करने की मांग को लेकर कुलपति से मिला शिक्षक संघ छपरा,एक संवाददाता।जयप्रकाश विश्वविद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश रद्द किए जाने के निर्णय के विरोध में विभिन्न कॉलेजों के शिक्षक संघों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में अवकाश की बहाली की मांग की गई है।शिक्षक संघों का कहना है कि राज्यपाल सचिवालय द्वारा जारी शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में नियमित रूप से गर्मी की छुट्टियाँ दी जाती रही हैं। ऐसे में जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा छुट्टी रद्द किया जाना न केवल अनुचित है, बल्कि शिक्षकों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालता है। इस ज्ञापन को पीजी शिक्षक संघ, राजेन्द्र कॉलेज सेवा शिक्षक संघ, जगलाल चौधरी कॉलेज, नारायण कॉलेज गोरेयाकोठी, डीएवी सिवान और कमला राय कॉलेज गोपालगंज के शिक्षक संगठनों ने संयुक्त रूप से सौंपा है।जगलाल चौधरी कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश पाल और सचिव डॉ. पवन कुमार प्रभाकर ने कहा कि शिक्षक विश्वविद्यालय के हित में सदैव तत्पर रहते हैं। इसी प्रकार, पीजी शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. रविन्द्र सिंह, सचिव डॉ. अच्युतानंद सिंह, राजेन्द्र कॉलेज संघ के अध्यक्ष डॉ. इकबाल ईमाम, सचिव डॉ. प्रशांत कुमार सिंह, नारायण कॉलेज के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार, सचिव डॉ. विद्यानंद कुमार आदि ने भी अवकाश बहाली की पुरज़ोर मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।