नोनदो लुगून हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
अड़की पुलिस ने 9 अप्रैल को कुरिया कांडे गांव में हुए नोनदो लुगून हत्याकांड का खुलासा किया है। हत्या के आरोपी निकोलस नाग को गिरफ्तार किया गया है, जिसने स्वीकार किया कि उसने पांच हजार रुपये सुपारी देकर...

खूंटी, संवाददाता। अड़की पुलिस ने अड़की थाना क्षेत्र के कुरिया कांडे गांव में 9 अप्रैल को हुए नोनदो लुगून हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया है। पश्चिम सिंहभूम के गुदरी थाना क्षेत्र अंतर्गत डरियुद निवासी 21 वर्षीय नोनदो लुगून की चाकू मारकर हत्या करने के आरोपी पश्चिम सिंहभूम के बंदगांव थाना अंतर्गत लौंगकट्टा निवासी निकोलस नाग उर्फ मंगरा नाग को बंदगांव थाना अंतर्गत सवनिया बाजार के पास भट्टी के पास से गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि नोनदो लुगून हत्याकांड के उद्भेदन के लिए अड़की थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था।
टीम ने कांड के उद्भेदन में तकनीकी अनुसंधान के तहत निकोलस नाग उर्फ मंगरा नाग को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने आपसी रंजिश एवं पैसों के लेनदेन को लेकर पांच हजार रुपए सुपारी देकर छह व्यक्तियों द्वारा हत्या करवाने की बात स्वीकार किया। एसडीपीओ ने कहा कि निकोलस नाग उर्फ मंगरा नाग का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ मुरहू थाना में हत्या का मामला भी दर्ज है। एसडीपीओ ने कहा कि सुपारी लेकर हत्याकांड को अंजाम देने वाले अन्य छह लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। विशेष छापेमारी टीम में पुअनि रौशन खाखा, कुंदन कुमार, राजीव कुमार तुरी एवं अड़की थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।