10वीं में बेटे और 12वीं बेटियों ने किया नाम रोशन
Mau News - मऊ, संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित हुए। जिले के छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। 12वीं में अनन्या पाण्डेय ने 97.6%...

मऊ, संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम मंगलवार की दोपहर में घोषित हो गया। जिले के शहर और देहात क्षेत्रों में स्थित सीबीएसई बोर्ड के विद्यालयों में अच्छे अंक पाने वाले छात्रों व उनके अभिभावकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। शिक्षक और शिक्षिकाएं भी परीक्षा परिणाम से गदगद नजर आए। इस बार सीबीएसई बोर्ड के परिणाम में 10वीं में बेटे और 12वीं बेटियों ने नाम रोशन किया है। 12वीं परीक्षा में सनबीम स्कूल की छात्रा अनन्या पाण्डेय ने 97.6 फीसदी और 10वीं में अमृत पब्लिक स्कूल के वरुन मिश्रा ने 98 फीसदी अंक हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया है।
परीक्षा परिणाम जानने को लेकर मंगलवार की सुबह से ही छात्र-छात्राओं में काफी उत्सुकता रही। अधिकांश छात्र-छात्राओं ने मोबाइल फोन को लेकर सुबह से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर निगाहें लगाना शुरू कर दिया था। दोपहर बाद परीक्षा परिणाम घोषित किया तो अच्छे अंक लाने वाले छात्रों के चेहरे चहक उठे। 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों में सनबीम स्कूल की छात्रा मान्या खण्डेलवाल 97 फीसदी और प्रज्ञा गुप्ता 96.8 फीसदी अंक हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। इसी क्रम में सैक्रेड हार्ट स्कूल की छात्रा पलक फातिमा, आयुष शाही और शुभांशु पाण्डेय ने 95.2 फीसदी अंक हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। वहीं 10वीं में जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र नवीन अरोरा ने 97 फीसदी अंक हासिल किया। इसी क्रम में लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल की नायाब शरीफ और सक्षम गुप्ता ने 97 फीसदी अंक हासिल कर विद्यालय के साथ ही परिजनों का मान बढ़ाया। वहीं लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल, किड्स किंगडम, डानवास्को, सैके्रड हार्ट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शत प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। सर्वोच्च अंक लाने पर छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन ने शुभकामनाएं देते हुए माला पहनाकर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।