ईंट लदा ट्रैक्टर खाई में पलटा, चालक बचा
Mirzapur News - सक्तेशगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। चुनार कोतवाली क्षेत्र के सिद्धनाथ की दरी के पास ओवलोड ईंट

सक्तेशगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। चुनार कोतवाली क्षेत्र के सिद्धनाथ की दरी के पास ओवलोड ईंट लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। चुनार के सक्तेशगढ़ निवासी 25 वर्षीय रोशन ट्रैक्टर चालक है। वह चुनार से ईंट लादकर राजगढ़ की ओर जा रहा था। जैसे ही चुनार के सिद्धनाथ दरी के पास चढ़ाई पर पहुंचा। तभी चढ़ाई पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पीछे की ओर जाने लगा। चालक ने ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई जबकि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खांई में पलट गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई।
ग्रामीणों ने बताया कि ओवरलोड वाहन सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। ओवरलोड वाहनों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।