चार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा
Barabanki News - बाराबंकी पुलिस ने एक सक्रिय अंतरजनपदीय अपराध गिरोह के चार सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। गिरोह का सरगना विजय रावत है, जो लूट जैसे संगीन अपराधों में लिप्त है। पुलिस ने गैंग...

बाराबंकी। कोतवाली नगर पुलिस ने एक सक्रिय अंतरजनपदीय अपराध गिरोह के चार सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। गिरोह का सरगना विजय रावत पुत्र स्व. रामप्रसाद रावत निवासी डूडा कॉलोनी, नंदपुर, थाना चिनहट, लखनऊ है। उसके साथियों में सुरेन्द्र रावत निवासी नांदकुई, थाना फतेहपुर, मोहित शर्मा व शुभम शुक्ल निवासी ग्राम सराय शेख, थाना चिनहट लखनऊ शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह लूट जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देने में लिप्त है और आम जनता की संपत्ति व सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ है। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें शस्त्र अधिनियम व भारतीय न्याय संहिता की नई धाराएं भी शामिल हैं।
क्षेत्राधिकारी नगर की रिपोर्ट के आधार पर गैंग चार्ट बनाकर जिला मजिस्ट्रेट से अनुमोदन प्राप्त किया गया था। जिसके बाद कोतवाली नगर थाने में धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।