Health Department Supply Scandal Chief Pharmacist Under Investigation एडी हेल्थ को मिली सीएमएसडी के चीफ फार्मासिस्ट की जांच, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsHealth Department Supply Scandal Chief Pharmacist Under Investigation

एडी हेल्थ को मिली सीएमएसडी के चीफ फार्मासिस्ट की जांच

Basti News - बस्ती में स्वास्थ्य महकमे में सामग्री आपूर्ति के गड़बड़झाले में सीएमएसडी के प्रभारी चीफ फार्मासिस्ट अजय कुमार मिश्र के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष की शिकायत पर महानिदेशक ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 14 May 2025 05:10 AM
share Share
Follow Us on
एडी हेल्थ को मिली सीएमएसडी के चीफ फार्मासिस्ट की जांच

बस्ती, निज संवाददाता। स्वास्थ्य महकमे में सामग्री आपूर्ति के गड़बड़झाला में केंद्रीय औषधि भंडार बस्ती (सीएमएसडी) के प्रभारी चीफ फार्मासिस्ट भी बुरे फंस गए हैं। भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष आशुतोष सिंह सोनू की शिकायत पर महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं ने एडी हेल्थ बस्ती मंडल को मामले की जांच सौंपी है। इसी के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। पिछले वित्तीय वर्ष में प्रिंटिंग कार्य, सेनेट्री पैड वितरण आदि में व्यापक गड़बड़झाला का मामला उजागर हुआ था। इस प्रकरण की जांच कई स्तर से कराई जा रही है। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) दुबौलिया के ब्लॉक अध्यक्ष ने सीएमएसडी इंचार्ज अजय कुमार मिश्र की शिकायत शासन में कर दी थी।

प्रकरण महानिदेशक के संज्ञान में आने के बाद एडी हेल्थ को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। शिकायतकर्ता ने सीएमएसडी इंचार्ज पर कई तरह के आरोप मढ़े हैं। सामग्री आपूर्ति में गोलमाल के आरोप लगाए जाने की भी चर्चा हो रही है। इस मामले में शासन ने एडी हेल्थ से समयबद्ध जांच पूरी करके आख्या भी मांगी है। इसी के बाद विभाग में खलबली की स्थिति बनी हुई है। इस मामले में एडी हेल्थ बस्ती डॉ. रामानंद का कहना है कि महानिदेशक स्तर से जांच के निर्देश मिले हैं। निष्पक्षता से प्रकरण की जांच की जाएगी। इस दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसे रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा। इसमें शिकायतकर्ता से भी पूछताछ की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।