Suspicious Death of Anil Das Raises Alarm in Vibhutipur Possible Murder Investigation Underway फंदे से लटका मिला टेंपो चालक का शव, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsSuspicious Death of Anil Das Raises Alarm in Vibhutipur Possible Murder Investigation Underway

फंदे से लटका मिला टेंपो चालक का शव

विभूतिपुर के महमदपुर सकड़ा वार्ड 14 में अनिल दास (45) का शव गमछा के फंदे से लटका मिला। अनिल, जो मालवाहक टेंपो चलाता था, रात को दूध पहुंचाने गया था। पुलिस ने बताया कि मृतक के गर्दन पर जख्म के निशान हैं...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 14 May 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
फंदे से लटका मिला टेंपो चालक का शव

विभूतिपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के महमदपुर सकड़ा वार्ड 14 स्थित खूनिया चौर में एक बोरिंग के लिए बना टीन के छप्पर से गमछा के फंदे से लटका एक अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक महमदपुर सकड़ा पंचायत के वार्ड 14 काली स्थान बरैठा टोला निवासी नन्हकी दास के पुत्र अनिल दास (45) बताया गया है। अनिल दास मालवाहक टेंपो चलाता था। घटना के संबंध में बताया गया गत संध्या अनिल दूध पहुंचाने मिश्रौलिया चौक स्थित दूध सेंटर गया था। देर रात तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू किया।

रात्रि के करीब दो बजे पता चला कि अनिल का शव खुनिया चौर स्थित बोरिंग के लिए बना टीन का एक झोपड़ीनुमा घर में गमछा के फंदे से लटका हुआ है। घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई। सूचना पर थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही कि कहीं अन्यत्र हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य लाश को बगल के चौर में एक झोपड़ी में गमछे से टांग दिया। जो मृतक के घर से 150 मीटर दूर है। मृतक के गर्दन पर जख्म के निशान हैं। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया मामला संदेहास्पद लग रहा है घटना स्थल देखने से आत्महत्या नहीं लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर इसका सही खुलासा हो सकता है। वैसे प्रेम प्रसंग की भी बातें आ रही है। आवेदन मिलने पर त्वरित करवाई की जायेगी। घटना के बारे में मृतक की पत्नी सुमित्रा देवी बताती है कि अनिल को महिलाओं के साथ प्रेम प्रसंग था। मना करने के बावजूद भी अपने करतूत से बाज नहीं आ रहा था। मंगलवार को भी वे किसी महिला के साथ बाजार में था। फोन पर मेरे साथ उस महिला की कहासुनी भी हुई थी। शाम के समय अनिल घर आया और दुध पहुंचाने के बहाने निकल गया। इसके बाद उसकी फंदे से लटकी उसकी लाश मिली। फिलहाल मृतक की पत्नी सुमित्रा देवी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। मृतक के एक पुत्र सुशील कुमार व दो पुत्री आभा व ज्योति है। सभी शादी शुदा हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।