Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsFamily Seeks Justice Amid Threats from Local Goons in Mahso Village
एसपी से लगाई जान-माल सुरक्षा की गुहार
Basti News - बस्ती के महसो गांव में विवेक पाल ने एसपी और डीएम को पत्र भेजकर अपने परिवार की जान को खतरे में बताया है। तीन दबंग व्यक्ति लगातार धमकी दे रहे हैं और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मार-पीट की जा चुकी है।...
Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 14 May 2025 05:11 AM

बस्ती। लालगंज थानाक्षेत्र के महसो गांव के विवेक पाल ने एसपी, डीएम समेत अन्य उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर परिवार के सदस्यों की जान खतरे में बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है। बताया कि गांव के ही तीन दबंग किस्म के व्यक्ति रोजाना धमकी दे रहे हैं। इससे परिवार डरा-सहमा है। छोटी बहन, पिता और मां को मिलकर मारा-पीटा गया। पुलिस से कई बार शिकायत की गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। लालगंज थाने से उन्हें संरक्षण मिल रहा, इससे उनका हौंसला बढ़ा है, जांच कर कार्रवाई की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।