National Strike Call on May 20 Workers Unite Against BJP s Exploitation राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने को लेकर बैठक, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsNational Strike Call on May 20 Workers Unite Against BJP s Exploitation

राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने को लेकर बैठक

मैनाटाड़ में माले कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने भाजपा पर मजदूरों का शोषण करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिहार में मजदूरों का पलायन रोकने में सरकार विफल रही है। बैठक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 14 May 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने को लेकर बैठक

मैनाटाड़। मजदूर संगठनों के आह्वान पर आगामी बीस मई को राष्ट्रीय हड़ताल को लेकर बरवा परसौनी में माले कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि भाजपा मजदूरों का खून चुसकर पूंजीपतियों का झोली भर रही है। विधायक ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार बीस वर्षों से मजदूरों का पलायन रोकने में विफल रही है। वहीं जिला कमिटी सदस्य सुभाष चन्द्र कुशवाहा ने कहा कि भाजपा सरकार मजदूरों को रोजगार की गारंटी नहीं कर पायी। सफाईकर्मी, आशा, ममता, रसोईया, सहायिका, सेविका सहित स्कीम वर्कर्स को शोषण कर गुलाम बनाने का काम किया है।

अंचल सचिव कामरेड अच्छेलाल राम ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान विरोधी, दलित एवं अल्पसंख्यक विरोधी है। श्रमिक अपने हक अधिकार के लिए 20 मई को राष्ट्रीय हड़ताल का आह्वान किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।