yezdi adventure launch delayed know full details देरी! अब अगले महीने मार्केट में होगी येज्दी के इस दमदार बाइक की एंट्री; जानिए क्या रही वजह, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़yezdi adventure launch delayed know full details

देरी! अब अगले महीने मार्केट में होगी येज्दी के इस दमदार बाइक की एंट्री; जानिए क्या रही वजह

क्लासिक लीजेंड्स इस महीने 15, मई को भारत में अपडेटेड येज्दी एडवेंचर को लॉन्च करने के लिए तैयार थी। हालांकि, ब्रांड ने अगली सूचना तक लॉन्च को स्थगित करने का फैसला किया है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on
देरी! अब अगले महीने मार्केट में होगी येज्दी के इस दमदार बाइक की एंट्री; जानिए क्या रही वजह

क्लासिक लीजेंड्स (Classic Legends) इस महीने यानी 15, मई को भारत में अपडेटेड येज्दी एडवेंचर को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार थी। हालांकि, मौजूदा स्थिति को देखते हुए ब्रांड ने अगली सूचना तक लॉन्च को स्थगित करने का फैसला किया है। घरेलू ब्रांड का कहना है कि ‘अपनी सेना के साथ खड़े रहना और एकजुटता दिखाना हमारी जिम्मेदारी है’ और यह कदम मौजूदा प्राथमिकताओं के सम्मान में उठाया गया है। उम्मीद की जा रही है कि बाइक का लॉन्च अगले महीने होगा।

ये भी पढ़ें:आ गई ट्रॉयम्फ की नई बाइक, 5 साल की वारंटी, 1 साल का रोडसाइड असिस्टेंस भी मिलेगा

ग्राहकों को मिलेगा नया डिजाइन

नए 2025 एडिशन में ग्राहकों को नया डिजाइन, बेहतर परफॉरमेंस और ज्यादा फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इस अपडेट में येज्दी एडवेंचर के इंजन को OBD2B कंप्लायंस मिलने की संभावना है। बता दें कि मौजूदा बाइक में पावरट्रेन के तौर पर 334cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड दिया गया है जो 29.2bhp की अधिकतम पावर और 29.8Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें:आ गई ट्रॉयम्फ की नई बाइक, 5 साल की वारंटी, 1 साल का रोडसाइड असिस्टेंस भी मिलेगा

धांसू होंगे बाइक के फीचर्स

मोटरसाइकिल में USB टाइप-C चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, तीन-मोड ABS (रोड, रेन, ऑफ-रोड) और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स जारी रहने की उम्मीद है। भारतीय मार्केट में येज्दी एडवेंचर का मुकाबला रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440, हीरो xPulse 210, सुजुकी वी-स्ट्रॉम SX 250 और KTM 250 एडवेंचर जैसी बाइक से होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।