टेस्टिंग के दौरान भारत में पहली बार दिखी फॉक्सवैगन टेरॉन, जानिए डिजाइन से फीचर्स की पूरी डिटेल्स
फॉक्सवैगन अपनी मोस्ट-अवेटेड 7-सीटर टेरॉन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब लॉन्च से पहले फॉक्सवैगन टेरॉन (Volkswagen Tayron) को हाल ही में पहली बार बिना कवर वाले टेस्ट म्यूल के साथ देखा गया।

फॉक्सवैगन अपनी मोस्ट-अवेटेड 7-सीटर टेरॉन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब लॉन्च से पहले फॉक्सवैगन टेरॉन (Volkswagen Tayron) को हाल ही में पहली बार बिना कवर वाले टेस्ट म्यूल के साथ देखा गया। स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि भारत-स्पेक टेरॉन अपने ज्यादातर स्टाइल को न्यू-जनरेशन टिगुआन R-Line के साथ साझा करेगी। आइए जानते हैं अपकमिंग फॉक्सवैगन टेरॉन के डिजाइन, संभावित फीचर्स और पावरट्रेन के बारे में विस्तार से।
कुछ ऐसी है डिजाइन
कार में आगे की तरफ काले ग्रिल कवर से जुड़ी स्लीक LED हेडलाइट्स हैं। जबकि नीचे की तरफ बड़े मेश-पैटर्न वाला एयर डैम टिगुआन R-Line के समान दिखता है। टेरॉन के टेस्ट म्यूल में 19-इंच के अलॉय व्हील और रियर बंपर डिजाइन है। वहीं, टेरॉन के रियरव्यू मिरर के नीचे एक 'R' बैज देखा जा सकता है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Renault Triber
₹ 6.15 - 9.02 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hyundai i20
₹ 7.04 - 11.25 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Toyota Glanza
₹ 6.86 - 10 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Altroz Facelift
₹ 7 - 11.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Swift
₹ 6.49 - 9.6 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

धांसू होगा कार का केबिन
फॉक्सवैगन टेरॉन के इंटीरियर की कोई स्पाई शॉट्स नहीं आई है। हालांकि, टेरॉन का केबिन काफी हद तक बटन-लेस लेआउट को स्पोर्ट कर सकता है जिसमें डैशबोर्ड पर 15-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन के साथ ही ड्राइवर के आगे 10.25-इंच का ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
कुछ ऐसा हो सकता है पावरट्रेन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो फॉक्सवैगन टेरॉन में 2-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 204hp की अधिकतम पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार के इंजन को 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।
(फोटो क्रेडिट- Carwale)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।