जिले के 42 सरकारी विद्यालयों के प्राचार्यों ने एक भी छात्रों का अगली कक्षा में नहीं किया नामांकन
जिले के 42 सरकारी विद्यालयों के प्राचार्यों ने एक भी छात्रों का अगली कक्षा में नहीं किया नामांकनजिले के 42 सरकारी विद्यालयों के प्राचार्यों ने एक भी छात्रों का अगली कक्षा में नहीं किया नामांकनजिले के...

ई-शिक्षाकोष पोर्टल : जिले के 42 सरकारी विद्यालयों के प्राचार्यों ने एक भी छात्र का अगली कक्षा में नहीं किया प्रोग्रेशन सत्र 2025-26 में छात्रों का ब्योरा पोर्टल पर इंट्री नहीं होने से योजनाओं से होंगे वंचित जिले के स्कूलों में साढ़े चार लाख बच्चे हैं नामांकित, 51 हजार छात्रों की डाटा इंट्री नहीं डीईओ ने प्राचार्यों को 2 दिन में सभी छात्रों का प्रोग्रेशन करने का दिया आदेश फोटो : स्कूल : बिहारशरीफ में सरकारी विद्यालय में पढ़ाई करते बच्चे। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में दो हजार 446 सरकारी विद्यालय संचालित हैं। इन स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 की वार्षिक परीक्षा में उतीर्ण शत-प्रतिशत छात्रों का शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अगली कक्षा में ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर प्रोग्रेशन करने का आदेश दिया है।
लेकिन, आदेश के एक माह बीत जाने के बाद भी जिले में शत-प्रतिशत छात्रों का ई-शिक्षाकोष पर अगली कक्षा में प्रोग्रेशन नहीं किया है। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार जिले में सरकारी विद्यालयों में चार लाख 49 हजार 819 छात्रों का अगली कक्षा में प्रोग्रेशन किया जाना है। लेकिन, शनिवार तक तीन लाख 98 हजार 581 की ही डाटा इंट्री की गयी है। शेष 51 हजार छात्रों का प्रोग्रेशन नहीं किया गया है। ऐसे में जिन छात्रों का प्रोग्रेशन नहीं किया गया है, उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ से वंचित होना पड़ सकता है। हद तो यह कि 42 स्कूलों के प्राचार्य ऐसे हैं, जिन्हें शायद विभागीय आदेश को कोई लेना-देना ही नहीं है। इन स्कूलों के एक भी छात्र का ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अगली कक्षा में प्रोग्रेशन नहीं किया गया है। प्रभारी डीईओ अनिल कुमार ने इन स्कूलों के प्राचार्यों को दो दिन के अंदर ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर शत-प्रतिशत छात्रों का प्रोग्रेशन कराने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्राचार्यों को कई माध्यमों से शत-प्रतिशत छात्रों का पोर्टल पर प्रोग्रेशन कराने आदेश दिया गया है। कुछ प्राचार्यों की अनदेखी की वजह से जिले का प्रदर्शन खराब हो रहा है। इन प्रखंडों का खराब प्रदर्शन : थरथरी, अस्थावां, इस्लामपुर, बेन प्रखंडों के एक-एक विद्यालय, नगरनौसा व गिरियक के दो-दो, हिलसा व नूरसराय के तीन-तीन, एकंगरसराय के पांच, सिलाव के छह, रहुई के सात तो हरनौत प्रखंड के 10 विद्यालयों के प्राचार्यों ने एक भी छात्र का अगली कक्षा में छात्रों का प्रोग्रेशन नहीं किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।