मोटरसाइकिल टक्कर में तीन घायल
गढ़वा-शाहपुर मार्ग पर हरैया गांव के समीप रविवार देर शाम दो मोटरसाइकिल के टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर...

गढ़वा। गढ़वा-शाहपुर मार्ग पर हरैया गांव के समीप रविवार देर शाम दो मोटरसाइकिल के टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में पलामू जिलांतर्गत के डाल्टनगंज थाना क्षेत्र के रेड़मा निवासी संजय तिवारी का पुत्र महेश तिवारी, विनोद तिवारी का पुत्र प्रवीण तिवारी और गढ़वा थानांतर्गत परिहारा गांव निवासी आसीम अंसारी का पुत्र साबिर अंसारी शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि एक मोटरसाइकिल से महेश और प्रवीण डाल्टनगंज जा रहे थे।
उसी क्रम में साबिर अपने घर से गढ़वा की ओर आ रहा था। हरैया गांव के पास दोनों की मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से सभी घायलों को उठाकर सदर अस्पताल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।