पर्यटन के क्षेत्र में असीम संभावना, जिले में निवेश करें उद्यमी
Kushinagar News - कुशीनगर। जिले के परियोजना निदेशक ने जनपद में पर्यटन की अपार संभावनाओं पर प्रकाश

कुशीनगर। जिले के परियोजना निदेशक ने जनपद में पर्यटन की अपार संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए निवेशकों से पर्यटन क्षेत्र में अधिक से अधिक निवेश करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि जनपद कुशीनगर प्राकृतिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक दृष्टिकोण से समृद्ध है, जहां पर्यटकों को आकर्षित करने की पर्याप्त संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि होटल, रिसोर्ट, एडवेंचर स्पोर्ट्स, होमस्टे, ढाबा, तथा अन्य पर्यटन इकाइयों की स्थापना करने वाले उद्यमियों को उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति-2022 के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है, जिनमें सब्सिडी, टैक्स में रियायतें एवं सिंगल विंडो क्लीयरेंस जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।