Cm nitish kumar bhagalpur visit meet players of khelo india सीएम नीतीश कुमार देंगे 208 करोड़ रुपये का तोहफा, खिलाड़ियों भी से मुलाकात; भागलपुर दौरे में क्या-क्या है खास, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsCm nitish kumar bhagalpur visit meet players of khelo india

सीएम नीतीश कुमार देंगे 208 करोड़ रुपये का तोहफा, खिलाड़ियों भी से मुलाकात; भागलपुर दौरे में क्या-क्या है खास

सीएम के भागलपुर आगमन के मौके पर सुरक्षा कड़ी रहेगी। हवाई अड्डा, सड़क मार्ग से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। मजिस्ट्रेट के साथ ही डीएसपी, शहरी क्षेत्र के लगभग सभी थानेदार, अन्य दारोगा, जमादार के साथ ही काफी संख्या में जवानों की प्रतिनियुक्ति सीएम सुरक्षा में रहेगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, भागलपुरTue, 13 May 2025 08:14 AM
share Share
Follow Us on
सीएम नीतीश कुमार देंगे 208 करोड़ रुपये का तोहफा, खिलाड़ियों भी से मुलाकात; भागलपुर दौरे में क्या-क्या है खास

एक दिवसीय सरकारी दौरे पर मंगलवार सुबह आ रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुरवासियों को 208.65 करोड़ रुपये का तोहफा देंगे। मुख्यमंत्री इंडोर स्टेडियम परिसर में लगे शिलापट्ट का अनावरण भी करेंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर सोमवार शाम डीएम ने अंतिम ब्रीफिंग की और पूरी जानकारी से अवगत कराया। डीएम ने पदाधिकारियों को बताया कि सीएम कुल 48 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसमें 32 योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। जबकि 16 योजनाओं का शिलान्यास होगा। अधिकारियों ने बताया कि शहर के तीसरे फ्लाईओवर यानी बौंसी रेलपुल पर नया आरओबी निर्माण योजना का शिलान्यास करेंगे। यह योजना करीब 67 करोड़ की है।

डीपीआरओ नागेंद्र प्रसाद गुप्ता ने ब्रीफिंग की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम 11 बजे के आसपास है। हवाई अड्डा पर उनका आगमन होगा। वहां से सैंडिस कंपाउंड के इंडोर स्टेडियम स्थित बैडमिंटन कोर्ट में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के कार्यक्रम में शिकरत करेंगे और खिलाड़ियों से संवाद करेंगे। करीब 208 करोड़ 65 लाख 25 हजार रुपये की लागत से 32 योजनाओं का उद्घाटन और 16 योजनाओं का शिलान्यास कुल 48 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

ये भी पढ़ें:बिहार में साइबर ठगी का पाकिस्तानी कनेक्शन, पाकिस्तान के नंबर से बातचीत
ये भी पढ़ें:बिहार में कहां वज्रपात का येलो अलर्ट और कहां सताएगी गर्मी; आगे कैसा रहेगा मौसम

आईटीआई परिसर के समीप लगेगी निजी व सरकारी गाड़ियां

इसके बाद जगदीशपुर प्रखंड की खीरीबांध पंचायत के मुखेरिया ग्राम स्थित मध्य विद्यालय मुखेरिया में डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित विशेष शिविर में लाभुकों से संवाद करेंगे। कार्यक्रम में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी-पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि जिनकी ड्यूटी जहां लगी है, वे सजग एवं सतर्क होकर अपनी ड्यूटी करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर जगह कम है। कहीं भी लोगों का जमावड़ा नहीं लगे, इस पर ध्यान देंगे। कार्यक्रम के एक घंटा पूर्व से ही वाहनों एवं मोटरसाइकिल के आने पर रोक रहेगी। बाइक एवं गाड़ी आईटीआई परिसर के समीप लगेगी। वहां से लोग पैदल आएंगे।

विक्रमशिला पुल पर सुबह से ही गाड़ियों को रोका जाएगा

एसएसपी हृदयकांत ने कहा कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। यातायात की व्यवस्था नियंत्रित रखना सबसे जरूरी है। विक्रमशिला पुल पर इस रूट की गाड़ियों पर सुबह से ही प्रतिबंध रहेगा और इधर से जाने वाली गाड़ी विक्रमशिला पुल पार कहीं खड़ी होगी। ड्यूटी के दौरान पूरा ध्यान ड्यूटी पर रखना होगा। सदर एसडीओ ने बताया कि खीरीबांध चौक से कार्यक्रम स्थल तक आनेवाली सड़क पतली है। इसलिए कार्यक्रम के एक घंटा पूर्व से ही खीरीबांध से आने वाली गाड़ियों पर प्रतिबंध रहेगा। सभी सरकारी गाड़ी आईटीआई परिसर में एवं निजी वाहन आईटीआई परिसर के नजदीक खेत में लगेगी।

डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा

बाईपास थाना क्षेत्र के जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत खिरीबांध पंचायत स्थित मुखेरिया गांव में प्लस टू स्कूल मैदान परिसर में मंगलवार को मुख्यमंत्री आगमन को लेकर सभी तैयारियां लगभग जिला प्रशासन के द्वारा पूरी कर ली गई है। इसको लेकर सोमवार को डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, एसएसपी हृदय कांत, डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने तैयारी का जायजा लिया।

मुखेरिया में 22 विभागों का लगेगा स्टॉल

मुखेरिया स्थित सीएम सभा स्थल के पास 22 विभागों का स्टॉल लगाया गया है। यहां जरूरतमंद लोग आकर योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। सभी स्टॉलों पर कर्मियों और संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। यहां राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा, पीएम आवास योजना, वास भूमि राजस्व, कुशल युवा कार्यक्रम, औपचारिक शिक्षा, आंगनबाड़ी आईसीडीएस, जीविका, एलडीएम, सहित अन्य स्टॉल लगाये गये हैं, जहां त्वरित गति से काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

हाइवे पर नहीं होगा बड़ी गाड़ियों का परिचालन

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर यातायात पुलिस ने रूट चार्ट जारी कर दिया है। हवाई अड्डा से मुख्यमंत्री मनाली चौक जाएगें। इसके बाद कचहरी चौक होते सैंडिस मैदान में खेलो इंडिया के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वहां से तिलकामांझी होते ही बंशीटीकर के रास्ते जिच्छो होते हुए मुखरिया गांव कार्यक्रम स्थल पर जाएगें। ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि सुबह 5 से दोपहर 12 बजे तक जीरो माइल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ी गाड़ियों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा।

कार्यक्रम स्थल पर रहेगी कड़ी सुरक्षा

मंगलवार को सीएम के भागलपुर आगमन के मौके पर सुरक्षा कड़ी रहेगी। हवाई अड्डा, सड़क मार्ग से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। मजिस्ट्रेट के साथ ही डीएसपी, शहरी क्षेत्र के लगभग सभी थानेदार, अन्य दारोगा, जमादार के साथ ही काफी संख्या में जवानों की प्रतिनियुक्ति सीएम सुरक्षा में रहेगी। वहीं भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। डॉग स्क्वायड की टीम जांच पड़ताल कर रही है।

ये भी पढ़ें:पटना में 2 लोगों की मौत के बाद बवाल, लोगों ने ट्रक में लगाई आग; पुलिस पर भी हमला
ये भी पढ़ें:700 लोगों ने नहीं पहचाना, पटना एयरपोर्ट पर पाइप में मिली महिला की लाश बनी पहेली