Villages in Chainpur Struggle for Basic Road Access Despite 77 Years of Independence चैनपुर के सकरा,डीपाडीह और बेहराटोली अब भी सड़क से वंचित, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsVillages in Chainpur Struggle for Basic Road Access Despite 77 Years of Independence

चैनपुर के सकरा,डीपाडीह और बेहराटोली अब भी सड़क से वंचित

चैनपुर के सकरा, डीपाडीह और बेहराटोली गांव सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित हैं। 600 की आबादी वाले इन गांवों में लोग कीचड़युक्त रास्तों से गुजरने को मजबूर हैं। बरसात में हालात और भी खराब हो जाते हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाTue, 13 May 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
चैनपुर के सकरा,डीपाडीह और बेहराटोली अब भी सड़क से वंचित

चैनपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर बसे सकरा,डीपाडीह और बेहराटोली गांव आज भी सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित हैं। करीब छह सौ की आबादी वाले इन गांवों के लोग आज़ादी के 77 वर्ष बाद भी कच्चे कीचड़युक्त रास्तों से गुजरने को मजबूर हैं। बरसात के मौसम में हालात और भी भयावह हो जाते हैं,जब पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। कार-जीप तो छोड़िए, बाईक भी नहीं चल पाते। इलाके के ग्रामीण बताते हैं बीमार व्यक्तियों और गर्भवती महिलाओं को चारपाई पर लिटा कर मुख्य सड़क तक पहुंचाना पड़ता है। 108 एंबुलेंस सेवा भी गांव तक नहीं पहुंच पाती।

स्कूल जाने वाले बच्चों को बरसात में रास्ते कीचड़ से भर जाने के कारण कई बार पढ़ाई छोड़नी पड़ती है या मजबूरी में चैनपुर में डेरा लेकर पढ़ाई करनी पड़ती है। जिससे अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी पड़ता है। ग्रामीणों ने विधायक, सांसद और प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई है। बावजूद इसके अब तक सड़क निर्माण की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इन गांवों को पक्की सड़क से जोड़ा जाए ताकि विकास का रास्ता यहां भी खुले और लोगों को राहत मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।