Water Crisis in Khalilabad Defunct Water ATMs Leave Residents Thirsty शहर में शीतल पेयजल की व्यवस्था बदहाल, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsWater Crisis in Khalilabad Defunct Water ATMs Leave Residents Thirsty

शहर में शीतल पेयजल की व्यवस्था बदहाल

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद शहर में शुद्ध शीतल पेयजल की मुकम्मल

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरTue, 13 May 2025 11:18 AM
share Share
Follow Us on
शहर में शीतल पेयजल की व्यवस्था बदहाल

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद शहर में शुद्ध शीतल पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था नहीं है। वाटर एटीएम दगा दे गए हैं। शहर में बाजार करने के लिए आने वाले लोग दर-दर भटकते हैं। बोतल बंद पानी से लोगों की प्यास बुझ रही है। अधिकतर लोग घर से पानी लेकर निकलने के लिए मजबूर हैं। शहर की एक लाख 20 हजार की आबादी शुद्ध पानी के लिए परेशान है। कड़ाके की धूप लोगों का कदम-कदम पर इम्तिहान ले रही है। दस मिनट के अंतराल पर लोगों का गला सूख रहा है। लोग जहां पर भी जा रहे हैं वहां पर पानी की डिमांड कर रहे हैं।

शहर में कहीं भी अभी जल प्याऊ शुरू नहीं किया गया है। शहर में तीन वाटर एटीएम लगाए गए थे। तीनों मशीन दगा दे गई हैं। वाटर एटीएम से पांच रुपए में दस लीटर पानी दिए जाने की व्यवस्था थी। इसके अलावा वाटर एटीएम में एक रुपए का सिक्का डालने पर एक लीटर पानी आसानी से मिल जाता था। नगरपालिका ने 50 लाख की लागत से तीन वाटर एटीएम लगाए थे। इसमें से एक सर्किट हाउस के पास, दूसरा समयमाता मंदिर परिसर और तीसरी मशीन बाईपास पर स्थापित की गई है। यह तीनों मशीनें पानी नहीं दे रही हैं। यही कारण है कि शहर में खरीदारी करने के लिए आने वाले लोगों को पानी के लिए दर दर भटकना पड़ता है। वहीं शहर के रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे आम लोगों की सुविधा के लिए वाटर कूलर लगा था। लेकिन इसकी भी टोंटियां सूखी पड़ी हैं। वाटर एटीएम पर लगती थी लाइन तीन साल पूर्व जब वाटर एटीएम लगाया गया तो लोग डिब्बा लेकर आते थे और लाइन लगाते थे। मशीन में पांच रुपए का सिक्का डालते थे और दस लीटर पानी आसानी से निकल जाता था। शहर के जो गरीब थे उन्हें आसानी से पांच रुपए में दस लीटर पानी मिल जाता था। बाजार में वही पानी 20 रुपए में एक डिब्बा मिलता था। वाटर एटीएम से वहीं व्यक्ति पानी लेने के लिए आते थे, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। मशीन खराब होने की वजह से गरीबों की जेब भारी पड़ रही है। दूसरी ओर दूर दराज से आने वाले लोग एक रुपए में एक लीटर पानी आसानी से निकाल लेते थे और उनके गले की प्यास बुझ जाती थी। गरीबों के लिए यह बड़ी राहत थी, लेकिन मशीन खराब होने की वजह से लोगों को गला तर करने के लिए 20 रुपए का एक बोतल पानी खरीदना पड़ रहा है। घर घर पहुंच रहा डिब्बा वाला पानी शहर में लोगों के घर अब डिब्बा वाला पानी पहुंच रहा है। शहर के दुकानदार भी अब यही डिब्बा वाला पानी मंगा रहे हैं। शहर में लगभग 35 उपकरण स्थापित हैं, जिनसे पानी निकाल कर लोगों के घरों में डिब्बा वाला पानी आपूर्ति किया जाता है। शीतल पेय के लिए प्रतिदिन शहरियों को 20 रुपया खर्च करना मजबूरी है। ईओ नगरपालिका अवधेश कुमार भारती ने कहा कि शहर में वाटर एटीएम को जल्द ही दुरुस्त कराया जाएगा। गर्मी के दिनों में शहर में आने वाले नागरिकों को पानी के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।