Zero Poverty Survey in Barabanki Identifies 22 575 Homeless Families for Government Housing Benefits बाराबंकी-गरीब परिवारों को अभी भी है आशियाना की दरकार, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsZero Poverty Survey in Barabanki Identifies 22 575 Homeless Families for Government Housing Benefits

बाराबंकी-गरीब परिवारों को अभी भी है आशियाना की दरकार

Barabanki News - बाराबंकी में जीरो पावर्टी सर्वे में 22,575 लोग आवास विहीन पाए गए हैं। अब इन्हें प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ मिलेगा। सर्वे में 28,875 घरों से 33,571 पात्र परिवारों की पहचान की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीTue, 13 May 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on
बाराबंकी-गरीब परिवारों को अभी भी है आशियाना की दरकार

बाराबंकी। जिले में जीरो पावर्टी के तहत सर्वे हुआ था। इसमें 22 हजार 575 लोग ऐसे निकले हैं, जिनके पास घर नहीं है। रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। अब इन्हें प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास का लाभ दिया जाएगा। हालांकि, इस समय पीएम आवास का सर्वे भी चल रहा है, जिसमें इन जरूरतमंदों को शामिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं, पेंशन, किसान सम्मान निधि और राशन कार्ड विहीन परिवार हैं जिन्हें ये लाभ दिलाने की कवायद तेज हो गई है। शासन के निर्देश पर जीरो पावर्टी के तहत सर्वे कर लाभार्थियों का चयन किया गया है।

जिले में 1155 ग्राम पंचायतें हैं, प्रत्येक ग्राम पंचायत अति निर्धन 25 परिवारों की तलाश की गई। आनलाइन डाटा भरा गया। सर्वे रिपोर्ट में पता चला कि 28 हजार 875 घरों में 33 हजार 571 पात्र हैं, इनमें 22 हजार परिवारों के सिर पर छत नहीं है। और अन्य कई सरकारी योजनाओं से वंचित हैं। यह सूची विभागवार दे दी गई है, अब अधिकारी सत्यापन कराएंगे। एक बार और जांच कराने के बाद सभी निर्धन परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़ दिया जाएगा। जीरो पावर्टी सरकार की प्राथमिकता में है। तेजी के साथ विभागीय अधिकारियों ने लाभ दिलाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। 26 योजनाओं का मिलेगा लाभ : जीरो प्रावर्टी योजना के तहत ऐसे परिवारों का चयन करके सरकार की 26 योजनाओं से लाभान्वित कर उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनाई जाएगी। इसके लिए जिले स्तर पर 19 दिसंबर 2024 से सर्वे की प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिले की सभी 1155 ग्राम पंचायतों का सर्वे पूर्ण कर लिया है। प्रत्येक ग्राम पंचायतों से 25-25 अति निर्धन परिवार लिए गए, जिसमें 22 हजार 575 परिवार ऐसे निकले, जो आवास विहीन है। वृद्धा पेंशन के 2753 लोग ऐसे निकले जिन्हें पेंशन नहीं मिल रही है। निराश्रित महिला के 67, किसान सम्मान निधि के 3400 किसान सर्वे में मिले हैं, जिन्हें निधि का लाभ नहीं मिल पा रहा है। चार हजार 752 गरीब ऐसे भी हैं, जिनके नाम राशन कार्ड नहीं है। यह लोग ऐसे हैं, जो काफी गरीब हैं। इनसेट क्या है जीरो पावर्टी यूपी सरकार ने निर्धन परिवारों को भोजन, कपड़े, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा और आवास जैसी जरूरी जरूरतों की सुविधा देने के लिए जीरो पावर्टी अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान में हर गांव से निर्धन परिवारों को चुना गया। अब उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित किया जाएगा। इनसेट कहां कितने मिले आवास विहीन परिवार पॉवर्टी सर्वे में मिले आवास विहीन परिवारों में ब्लॉक बनीकोडर में 1785, बंकी में 1046, दरियाबाद में 1454, देवा में 1658, फतेहपुर में 1565, हैदरगढ़ में 1314, हरख में 1452, मसौली में 1110, निंदूरा में 1818, पूरेडलई में 1032, रामनगर में 1475, सिद्धौर में 2021, सिरौलीगौसपुर में 1385, सूरतगंज में 2179 व त्रिवेदीगंज में 1276 परिवार शामिल हैं। सबसे ज्यादा आवास विहीन परिवार सूरतगंज ब्लॉक और सबसे कम परिवार पूरेडलई ब्लॉक में मिले हैं। कोट जीरो पावर्टी का सर्वे पूर्ण हो चुका है। सर्वे में मिले निर्धन परिवारों की सूची को विभागवार डीएम की ओर से भिजवा दी गई है। अब संचालित हो रहीं योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। - भूषण कुमार, जिला विकास अधिकारी, बाराबंकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।