MP Minister Kunwar Vijay Shah Justification After Controversial Remark On Colonel Sofia Qureshi वे हमारी बहनें…; कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने के बाद सफाई में क्या बोले BJP मंत्री, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़MP Minister Kunwar Vijay Shah Justification After Controversial Remark On Colonel Sofia Qureshi

वे हमारी बहनें…; कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने के बाद सफाई में क्या बोले BJP मंत्री

मंत्री कुंवर विजय शाह ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि जिन लोगों ने हमारी बहनों के सिंदूर उड़ाने, उन कटे पिटे लोगों को हमने उनकी बहन भेजकर ऐसी तैसी करवाई।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, महू, एएनआईTue, 13 May 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
वे हमारी बहनें…; कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने के बाद सफाई में क्या बोले BJP मंत्री

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से चर्चा में आई कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री ने विवादित बयान दे दिया। उन्होंने अपने भाषण में पाकिस्तान पर हमला बोलते-बोलते सोफिया कुरैशी को लेकर ही आपत्तिजनक बयान दे दिया और उन्हें पाकिस्तान और आतंकवादियों की बहन बता डाला। उनके इस बयान पर बवाल खड़ा हो गया है जिसके बाद अब अपने इस बयान के बाद अब मंत्री कुंवर विजय शाह ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि उनके भाषण का गलत मतलब ना निकाला जाए।

उन्होंने कहा, मेरे भाषण को किसी दूसरे संदर्भ में न देखें। मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि मेरा भाषण उस संदर्भ में नहीं है। वे हमारी बहनें हैं, और उन्होंने सशस्त्र बलों के साथ मिलकर बड़ी ताकत से बदला लिया है।

क्या था मंत्री का बयान

मंत्री कुंवर विजय शाह ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि जिन लोगों ने हमारी बहनों के सिंदूर उड़ाने, उन कटे पिटे लोगों को हमने उनकी बहन भेजकर ऐसी तैसी करवाई। मंत्री ने कहा, उन्होंने (आतंकियों) ने कपड़े उतार-उतारकर हमारे हिन्दुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन से उनकी ऐसी-तैसी करवाई। मोदी जी ने उनके समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहन को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी।

विपक्ष ने साधा निशाना

विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने बयान की आलोचना करते हुए कहा कि मंत्री शाह का सेना के आला अधिकारी पर दिया गया बयान न केवल शर्मनाक है, बल्कि यह सेना और महिलाओं दोनों का अपमान है। कांग्रेस नेता सिंघार ने कहा कि सेना का कोई अधिकारी हो सा सैनिक, उसका कोई धर्म नहीं होता, उन्हें हिंदू या मुसलमान के रूप में नहीं गिना जाता है। उनका केवल एक ही धर्म होता है और वह है “देश”।

सिंघार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को भी निशाने पर ले लिया और कहा, मजहब की बात बार बार भारतीय जनता पार्टी करती है और इस तरह की भाषा भाजपा की सोच को उजागर करती है। उन्होंने कहा कि शाह का बयान अत्यंत निंदनीय है और वे इसकी घोर निंदा करते हैं। सिंघार ने मांग की कि मंत्री को तत्काल माफी मांगना चाहिए।

जनजातीय समुदाय से आने वाले मंत्री शाह का बयान इंदौर जिले के महू विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम का बताया गया है। मंत्री इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं। वे पहले भी अनेक बार विवादास्पद बयान दे चुके हैं। उनके बयान के बाद प्रदेश में सत्तारूढ़ दल भाजपा और उसकी सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|