साथियों के साथ सरयू नदी में नहा रहे छात्र की डूबने से मौत
Basti News - बस्ती के परसरामपुर थानाक्षेत्र के बड़ौरा गांव में 14 वर्षीय राज शुक्ला की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई। राज अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था, जहां वह गहरे कुंड में चला गया। घटना के बाद उसे अस्पताल...
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। परसरामपुर थानाक्षेत्र के बड़ौरा गांव के रहने वाले अनुज शुक्ला के 14 वर्षीय पुत्र राज शुक्ला की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई। मौत की सूचना पर गांव में मातम पसरा है। कंपोजिट परिषदीय विद्यालय लोलपुर में कक्षा सात का छात्र राज शुक्ला सोमवार शाम छह बजे अपने चार-पांच साथियों संग परसरामपुर थानाक्षेत्र के लोलपुर-विक्रमजोत तटबंध से सटे रानीपुर कठवनिया गांव के सरयू नदी में नहाने गया था। नहाते समय राज शुक्ला करीब में मौजूद गहरे कुंड में चला गया। उसके साथियों का कहना था कि राज नहाते समय डूबने लगा और थोड़ी ही देर में लापता हो गया।
साथी शोर मचाने लगे। नदी के किनारे रेती में परवर, तरबूज आदि की खेती करने वाले किसानों ने जब शोर सुना तो वह घटनास्थल की ओर दौड़े। कुछ किसानों ने हिम्मत कर किसी तरह राज को कुंड से बाहर निकाला। उनका कहना था कि किशोर कुंड की तलहटी में फंसा हुआ था। जिस समय उसे बाहर निकाला गया, उसकी सांस चल रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही मां पिंकी शुक्ला, भाई रवि सहित पूरा परिवार नदी किनारे पहुंच गया था। आसपास के गांववाले भी वहां जुट गए। अंधेरे में भी राज को खोज निकालने के लिए लोग गोताखोरों की तारीफ कर रहे थे। परिजन उसे लेकर मंडलीय चिकित्सालय अयोध्या गए, हालत नाजुक देख उसे वहां से मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।