शहर में महंगी होगी गाड़ियों की पार्किंग, पीक ऑवर्स में लागू होगा फ्लेक्सी फेयर
शहर में गाड़ियों की पार्किंग महंगी होगी। वाहन खड़ा करने के लिए फ्लेक्सी फेयर पार्किंग सिस्टम लागू किया जाएगा। पीक ऑवर्स में फ्लेक्सी फेयर लागू होगा।

शहरवासियों के लिए अब शहर में वाहन खड़ा करने के लिए फ्लेक्सी फेयर पार्किंग सिस्टम लागू किया जाएगा। पार्किंग के लिए शहरवासियों से अब पीक, नॉन पीक, वीकडेज, वीकेंड, क्षेत्र की सघनता और वाणिज्यिक क्रियाकलाप के हिसाब से अलग-अलग शुल्क वसूला जाएगा। अब 12 मीटर चौड़ी सड़क और गली पर भी पार्किंग चल सकेगी। कम से कम दो पहिया वाहन से 15 और चार पहिया से 30 रुपये वसूला जाएगा।
नई पार्किंग नियमावली लागू होने के बाद अब कानपुर नगर निगम ने भी सर्वे शुरू कर दिया है। नगर निगम की टीम 42 स्मार्ट पार्किंग के अतिरिक्त कई अन्य जगह पर पार्किंग को चिन्हित करके वहां पर शहरवासियों की गाड़ियों को लगवाया जाएगा। इसके बदले में शहरवासियों से अलग-अलग दरों से पैसा लिया जाएगा। निर्धारित स्थान से अतिरिक्त पार्किंग नहीं होगी।
प्रबंधन व टेंडर के लिए दो कमेटी बनी : शहर में पार्किंग व्यवस्था लागू करने के लिए नगर आयुक्त की अध्यक्षता में पार्किंग प्रबंध समिति का गठन होगा। सचिव केडीए समेत 12 अफसरों को सदस्य बनाया गया है। वहीं टेंडर प्रक्रिया के लिए अपर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी बनेगी। इसमे मुख्य अभियंता व अन्य होंगे। फिलहाल नगर आयुक्त ने पार्किंग के सर्वे को लेकर अपर नगर आयुक्त प्रथम आवेश खान के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई है। वह कमेटी सर्वे करके पार्किंग स्थल को चयनित करेगी।
यहां भी चल सकेगी पार्किंग : चिन्हित स्थानों के साथ ही नगर आयुक्त की अनुमति से फ्लाईओवर के नीचे, बाजार, मेले स्थल, खुले सार्वजनिक स्थल पर पार्किंग हो सकेगी। नगर निगम चाहे तो चार पहिया वाहनों के लिए सार्वजनिक सड़कों व स्थलों पर रात्रिकालीन पार्किंग की अनुमति मिलेगी। पार्कों के नीचे भी भूमिगत पार्किंग हो सकेगी।
पार्किंग कार्ड बनेगा फास्टैग से भुगतान
नई नियमावली में पार्किंग के लिए क्लोज सर्किट कैमरे के साथ ही स्वचलित टिकट डिस्पेंसर और हैंड हेल्ड मशीन लगेगी। लोगों की पार्किंग के लिए स्मार्ट पार्किंग कार्ड भी बनेगा। फास्टैग के जरिए ऑनलाइन भुगतान भी लिया जा सकेगा। इसके लिए राष्ट्रीय भुगतान निगम के साथ करार होगा।
इससे कम दरें नहीं होगी
समय दो पहिया चार पहिया
1 घंटा 7 रुपये 15 रुपये
2 घंटा 15 रुपये 30 रुपये
24 घंटे 57 रुपये 120 रुपये
मासिक पास 855 रुपये 1800 रुपये