Mass Hanuman Chalisa Recitation on Bada Mangal by National Priest Council बड़े मंगलवार को हनुमान चालीसा पढ़कर की महाआरती, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMass Hanuman Chalisa Recitation on Bada Mangal by National Priest Council

बड़े मंगलवार को हनुमान चालीसा पढ़कर की महाआरती

Moradabad News - राष्ट्रीय पुजारी परिषद ने ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार (बड़ा मंगलवार) को रामगंगा गोशाला और माता मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ और महाआरती की। इस अवसर पर प्रसाद का वितरण भी किया गया। परिषद के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 13 May 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
बड़े मंगलवार को हनुमान चालीसा पढ़कर की महाआरती

राष्ट्रीय पुजारी परिषद ने ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार (बड़ा मंगलवार) को कानून गोयान स्थित रामगंगा गोशाला और लाइनपार स्थित माता मंदिर में सामूहिक रूप से हनुमान चालीला पढ़ा और महाआरती की। अंत में प्रसाद वितरित किया। परिषद के संस्थापक श्याम कृष्ण रस्तोगी ने बताया ज्येष्ठ माह में आने वाले मंगलवार को बड़ा मंगलवार कहते हैं। उन्होंने बताया श्री राम जब सीता माता की खोज में वन में भटक रहे थे तब उनका हनुमान से मिलन ज्येष्ठ माह के मंगलवार को ही हुआ था। इसीलिए इन्हें बड़ा मंगलवार कहा जाता है। इस दिन जो हनुमान जी की पूजा-अर्चना करता है हनुमान जी उसकी सभी मनोरथ पूर्ण करते हैं।

कार्यक्रम में आचार्य विनीत शर्मा, नवल किशोर अवस्थी, पुजारी राजू, अनुज राजपूत, दिनेश सैनी, हरिओम शर्मा, अनिल कुमार सिंह, शम्मी रस्तोगी, बबलू भटनागर, यश रस्तोगी, अज्जू भटनागर, अंकित सक्सेना, कैलाश भटनागर, संदीप दुबे, सौम्या भटनागर, पुजारी महेंद्र, विनोद शर्मा, रॉनित भटनागर आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।