Couple Killed in Hit-and-Run Accident in Kashmiri Gate Three Children Left Orphaned वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती की मौत, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCouple Killed in Hit-and-Run Accident in Kashmiri Gate Three Children Left Orphaned

वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती की मौत

पुलिस अधिकारी ने बताया कि खून से सने टायर के दूर तक निशान मिले हैं, फुटेज की मदद से वाहन की तलाश की जा रही

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 May 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on
वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती की मौत

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। कश्मीरी गेट इलाके में सोमवार देर रात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती की मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस ने मंगलवार को लापरवाही से मौत की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय धर्मेंद्र अपनी पत्नी रेणू और तीन बच्चों के साथ संगम विहार इलाके में रहते थे। परिजनों ने बताया कि करावल नगर में धर्मेंद्र के मौसा के बेटे की शादी थी। वह अपनी पत्नी के साथ सोमवार को बाइक से करावल नगर गए थे। पति-पत्नी वहां से देर रात करीब 11 बजे संगम विहार के लिए रवाना हुए।

युधिष्ठिर सेतू के पास हादसा हो गया। जांच में सामने आया है कि ट्रक या डम्पर जैसे वाहन का पहिया दोनों के उपर से गुजर गया। कैब चालक संजय ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल से शवों के अवशेष जमाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि खून से सने टायर के दूर तक निशान मिले हैं। सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहन की तलाश की जा रही है। तीन बच्चे अनाथ हुए धर्मेंद्र ओखला स्थित कपड़े की फैक्टरी में सुपरवाइजर था। परिवार में मां ज्ञानवती, बड़ा बेटा आदित्य, 12 वर्षीय बेटी अदिति और चार साल का बेटा कार्तिक है। इस हादसे के बाद से तीनों बच्चे अनाथ हो गए हैं। धर्मेंद्र के चचेरे भाई जयपाल सिंह ने सरकार से परिवार के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शवों का अंतिम संस्कार कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।