Opal Gemstone: When how and who should wear the Opal Ratna of Venus Opal stone Opal: शुक्र का ओपल रत्न कब, किसे व कैसे धारण करना चाहिए?, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Opal Gemstone: When how and who should wear the Opal Ratna of Venus Opal stone

Opal: शुक्र का ओपल रत्न कब, किसे व कैसे धारण करना चाहिए?

Opal Gemstone: सफेद रंग का रत्न है ओपल, जो शुक्र ग्रह से संबंधित है। ओपल रत्न को सही विधि और सही तरीके से धारण करने पर लाइफ में रोमांस, लोकप्रियता व आर्थिक स्थिति में वृद्धि होती है।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 May 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
Opal: शुक्र का ओपल रत्न कब, किसे व कैसे धारण करना चाहिए?

Opal Gemstone: ओपल का रत्न शुक्र ग्रह से संबंधित माना जाता है। ओपल रत्न दिखने में दूधिया या सफेद रंग का माना जाता है। इस रत्न को सही विधि और सही तरीके से धारण करने पर शुक्र ग्रह को मजबूत किया जा सकता है। हर रत्न को धारण करने के अपने-अपने नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करना जरूरी है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र ग्रह का संबंध धन-वैभव, प्रेम व सुंदरता से माना जाता है। ओपल रत्न धारण करने से लाइफ में रोमांस, लोकप्रियता व आर्थिक स्थिति में वृद्धि होती है। रत्न शास्त्र के अनुसार, कुंडली में ग्रहों की स्थिति व राशि के अनुसार रत्न धारण करना चाहिए। आइए जानते हैं ओपल किसे, कब और किस विधि से धारण करना चाहिए-

शुक्र का ओपल रत्न कब, किसे व कैसे धारण करना चाहिए?

शुक्र से संबंधित होने के कारण ओपल को शुक्रवार के दिन धारण करना शुभ माना जाता है। वहीं, इसे धारण करने से पहले शुद्धि करना जरूरी माना जाता है।

ओपल कैसे करें धारण?

ओपल के रत्न को चांदी की अंगूठी में जड़वाकर धारण किया जा सकता है। शुक्रवार के दिन गंगाजल, और कच्चे दूध से पहले ओपल रत्न की शुद्धि करें। अनामिका उंगली में इस रत्न को धारण करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:शुक्र के वृषभ गोचर से बनेगा राजयोग, 4 राशियों के लिए समय बेहद खास
ये भी पढ़ें:मोती कैसे धारण करना चाहिए? जानें मोती रत्न से जुड़ी कुछ जरूरी बातें

ओपल किसे पहनना चाहिए?

ज्योतिष विद्या की मानें तो ओपल रत्न को शुक्र ग्रह से जोड़कर देखा जाता है। इसलिए शुक्र की वृषभ व तुला राशि के जातक यह रत्न धारण कर सकते हैं। साथ ही ज्योतिषीय सलाह पर कन्या, मिथुन, कुंभ व मकर राशि भी धारण कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें:इस सप्ताह गुरु, सूर्य, राहु, केतु गोचर, इन 3 राशियों को अच्छी खबर
ये भी पढ़ें:12 साल बाद मिथुन राशि में गुरु गोचर, 14 मई से इन राशियों को फायदा

ओपल किसे नहीं पहनना चाहिए?

रत्न विद्या के मुताबिक, ओपल के साथ मूंगा, मोती एवं माणिक्य रत्न नहीं पहनना चाहिए। वहीं, ओपल धारण करने से पहले आपको अपने ग्रहों की स्थिति जरूर देखनी चाहिए और एस्ट्रोलॉजर की सलाह लेना भी बेहतर रहेगा।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!