This week Jupiter Horoscope Sun Rashifal Rahu Transit Ketu rashifal Surya gochar Guru good news for these 3 zodiacs इस सप्ताह गुरु, सूर्य, राहु, केतु गोचर, इन 3 राशियों को अच्छी खबर, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़This week Jupiter Horoscope Sun Rashifal Rahu Transit Ketu rashifal Surya gochar Guru good news for these 3 zodiacs

इस सप्ताह गुरु, सूर्य, राहु, केतु गोचर, इन 3 राशियों को अच्छी खबर

This week Jupiter Horosocope Sun Rashifal Rahu Transit: 14 मई से 18 मई तक इन 4 ग्रहों के गोचर से सभी 12 राशियों पर प्रभाव देखने को मिलेगा। कुछ के लिए समय किसी वरदान से कम नहीं साबित होगा तो कुछ को मुश्किलों का सामना भी करना होगा।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 May 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
इस सप्ताह गुरु, सूर्य, राहु, केतु गोचर, इन 3 राशियों को अच्छी खबर

This week Jupiter Horosocope Sun Rashifal, इस सप्ताह गुरु, सूर्य, राहु, केतु गोचर: पंचांग के अनुसार, इस सप्ताह चार ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। कल देवगुरु बृहस्पति लगभग रात 11:20 बजे वृषभ राशि से मिथुन राशि का सफर पूरा करेंगे। इसके अगले दिन 15 मई को ग्रहों के राजा सूर्य 12:20 ए एम पर वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। फिर 18 मई के दिन शाम 4:30 बजे राहु कुंभ राशि व केतु सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे। 14 मई से 18 मई तक इन 4 ग्रहों के गोचर से सभी 12 राशियों पर प्रभाव देखने को मिलेगा। कुछ के लिए समय किसी वरदान से कम नहीं साबित होगा तो कुछ को मुश्किलों का सामना भी करना होगा। आइए जानते हैं इन 4 ग्रहों के गोचर से किन राशियों को लाभ हो सकता है-

इन 3 राशियों को अच्छी खबर

धनु राशि: इस सप्ताह गुरु, सूर्य, राहु, केतु गोचर धनु राशि वालों के लिए फायदेमंद माना जा रहा है। आपको कई सोर्स से कमाई हो सकती है। फैमिली का फुल सपोर्ट मिलने वाला है। करियर में अपनी स्किल्स के साथ आप जीत हासिल करने में कामयाब रहेंगे। लाइफ पार्टनर के साथ भी रिश्ता बेहतर होगा।

ये भी पढ़ें:शुक्र के वृषभ गोचर से बनेगा राजयोग, 4 राशियों के लिए समय बेहद खास
ये भी पढ़ें:Rashifal: 14 मई को मेष राशि से लेकर मीन राशि का दिन कैसा रहेगा? पढें राशिफल

मेष राशि: मेष राशि वालों आपके लिए इस सप्ताह गुरु, सूर्य, राहु, केतु गोचर शुभ साबित हो सकता है। इस दौरान आप कॉन्फिडेंस से भरपूर रहेंगे। हर काम में अपना परचम लहराएंगे। भाग्य का साथ भी मिलेगा। काफी पॉजिटिव फील करेंगे। स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा रहने वाला है।

सिंह राशि: इस सप्ताह गुरु, सूर्य, राहु, केतु गोचर सिंह राशि के जातकों के लिए लाभदायक साबित हो सकता है। सूर्य और गुरु के शुभ प्रभाव से करियर में तरक्की करेंगे। लव लाइफ रोमांटिक रहेगी। आपका और आपके पार्टनर के बीच का बॉन्ड स्ट्रांग होगा। फाइनेंशियल कंडीशन भी अच्छी रहने वाली है।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।