शिक्षकों के हित में अनेक प्रस्ताव पारित किए
अगस्त्यमुनि, संवाददाता। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद के आठवें त्रैवार्षिक निर्वाचन के बाद मंगलवार को संगठन की जनपदीय संयुक्त कार्यसमिति की

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद के आठवें त्रैवार्षिक निर्वाचन के बाद मंगलवार को संगठन की जनपदीय संयुक्त कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। प्राथमिक शिक्षक संघ भवन अगस्त्यमुनि में बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह झिंक्वाण ने की। बैठक का संचालन जिला मंत्री दिनेश चंद्र भट्ट ने किया। शिक्षक संघ की बैठक में समस्त शिक्षक प्रतिनिधियों और शिक्षकों का निर्वाचन में सहयोग और भागीदारी के साथ संगठन की एकता और अनुशासित ढंग से निर्वाचन संपंन कराने में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्रारम्भिक शिक्षा एवं शिक्षकों की समस्याओं पर विचार विमर्श करने के बाद शिक्षा एवं शिक्षक हितों में अनेक प्रस्ताव पारित किए गए।
अधिवर्षता आयु के कारण सेवा निवृत्ति तिथि आने पर सरकार द्वारा शिक्षकों को पूरे सत्र के लिए सत्रांत लाभ की व्यवस्था की गई है। अधिकारियों द्वारा मनमाने तरीके से सत्रांत लाभ नहीं दिया जा रहा है। कहा कि इससे छात्रों की पढ़ाई बीच सत्र में बाधित होना तय है। शिक्षकों ने कहा कि स्थानांतरण अधिनियम में होने वाले वार्षिक स्थानांतरण प्रक्रिया में शिक्षकों की पात्रता व रिक्तियों को गलत तरीके से बार-बार संशोधित किया जा रहा है। इससे शिक्षकों में आक्रोश है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।