retail inflation rate eases to 6 year low upto 3 16 percent in april 6 साल के निचले स्तर पर पहुंची महंगाई, खाद्य वस्तुओं की नरमी का दिखा असर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़retail inflation rate eases to 6 year low upto 3 16 percent in april

6 साल के निचले स्तर पर पहुंची महंगाई, खाद्य वस्तुओं की नरमी का दिखा असर

Inflation Rate: महंगाई के मोर्चे पर अच्छी खबर है। खुदरा महंगाई दर (retail inflation) मार्च की तुलना में अप्रैल में घटकर 3.16 प्रतिशत रहा है। इससे पहले मार्च के महीने में यह 3.34 प्रतिशत था। खुदरा महंगाई दर में नरमी के पीछे खाद्य वस्तुओं की कीमतों का कम होना है।

Tarun Pratap Singh मिंटTue, 13 May 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
6 साल के निचले स्तर पर पहुंची महंगाई, खाद्य वस्तुओं की नरमी का दिखा असर

Retail Inflation Rate: महंगाई के मोर्चे पर अच्छी खबर है। खुदरा महंगाई दर (retail inflation) मार्च की तुलना में अप्रैल में घटकर 3.16 प्रतिशत रहा है। इससे पहले मार्च के महीने में यह 3.34 प्रतिशत था। खुदरा महंगाई दर में नरमी के पीछे खाद्य वस्तुओं की कीमतों का कम होना है। बता दें, अप्रैल के महीने में रिटेल इंफ्लेशन 6 साल के अपने न्यूनतम स्तर पर है।

लगातार तीसरे महीने खुदरा महंगाई दर में गिरावट 4% की नीचे

अप्रैल का महीना लगातार तीसरा महीना रहा जब खुदरा महंगाई दर 4 प्रतिशत के नीचे रही है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का 4 प्रतिशत से कम इंफ्लेशन रहने पर जोर रहता है।

ये भी पढ़ें:46वीं बार डिविडेंड देने जा रही महारत्न कंपनी, हर शेयर पर होगा 10% का फायदा

लू की वजह से देश की कटाई थोड़ी सी प्रभावित हुई है। लेकिन कटाई का सीजन पूरा होने से एक बड़ी आबादी को राहत मिली है।

RBI कर सकता है ब्याज में कटौती

महंगाई के आंकड़े नियंत्रित रहने पर रिजर्व बैंक अब ब्याज दरों में कटौती का फैसला ले सकता है। जिससे इकनॉमिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके। पिछले महीने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर ने कहा था कि महंगाई में लगातार गिरावट का ट्रेंड़ देखने को मिल रहा है।

(खबर को अपडेट किया जा रहा है।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।