सारण के किशोर की सोन के भागड़ में डूबने से मौत
-भोजपुर के बबुरा थाना क्षेत्र के बंधु छपरा स्थित गंगा और सोन के भागड़ में हादसा, सोमवार की सुबह घर से निकले किशोर का शव मंगलवार की सुबह भागड़ से मिला

-भोजपुर के बबुरा थाना क्षेत्र के बंधु छपरा स्थित गंगा और सोन के भागड़ में हादसा -सोमवार की सुबह घर से निकले किशोर का शव मंगलवार की सुबह भागड़ से मिला आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के बबुरा थाना क्षेत्र के बंधु छपरा स्थित सोन नद के भागड़ में डूबने से सारण निवासी एक किशोर की मौत हो गई। सोमवार की सुबह घर से मवेशी चराने निकले किशोर का शव मंगलवार की सुबह बरामद किया गया। मृत किशोर सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के रायपुर बिंदगावां निवासी लाल बाबू राय का 18 वर्षीय पुत्र लवकुश राय था। शव मिलने की सूचना पर बबुरा थाने की पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
मृत लवकुश राय के चाचा बच्चा लाल यादव ने बताया कि सोमवार की सुबह वह करीब दस बजे घर से मवेशी को लेकर चराने बंधु छपरा स्थित सोन भागड़ की ओर गया था। देर शाम तक वह घर नहीं लौटा, तो उसकी काफी खोजबीन की गयी। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। इस बीच मंगलवार की सुबह बंधु छपरा के ग्रामीणों ने उसका शव सोन के भागड़ में देखा और सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से उसके शव को पानी से बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची शव का पोस्टमार्टम कराया गया। घर में आने वाली थी चचेरी बहन की बारात और भाई का तिलक, शव मिलने से कोहराम बताया जा रहा है कि मंगलवार को लवकुश राय के चचेरे भाई अरुण कुमार का तिलक आने वाला है। चचेरी बहन मुस्कान की बारात भी आने वाली है। इसे लेकर उसके घर में खुशियों का माहौल था। घर के लोग तिलक और बारात की तैयारी में जुटे थे। रिश्तेदारों का आना भी शुरू हो गया था। महिलाएं मंगल गीत गा रही थीं। इसी बीच लवकुश राय का शव मिल गया। इससे घर का माहौल मातम में बदल गया। मंगल गीत के बदले रोना-धोना मचा गया। चचेरे भाई और बहन की डोली उठने से पूर्व घर के एक बेटे की मौत से कोहराम व रोना-धोना मच गया। बताया जा रहा है कि लवकुश राय दो भाई और तीन बहनों में दूसरे स्थान पर था। उसके परिवार में मां सगरातो देवी, बहन प्रियंका देवी, मनीता कुमारी, सलोनी कुमारी और भाई हरिचंद्र राय हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।