सातवीं फाइल
Gonda News - सातवीं फाइल (अंतिम फाइल) समस्याओं को लेकर किसान सभा ने ज्ञापन सौंपा

सातवीं फाइल (अंतिम फाइल) समस्याओं को लेकर किसान सभा ने ज्ञापन सौंपा गोण्डा, संवाददाता। अखिल भारतीय किसान सभा ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मंगलवार को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। डीएम को संबांधित ज्ञापन में किसानों की समस्याओं को निस्तारित कराए जाने की मांग की गई है। जिसमें सिंचाई विभाग की ओर से जबरन किसानों की भूमि खुदवाने व मुआवजा नहीं देने का जिक्र किया गया है। इनमें धनई पटटी, सालपुर धौताल, धनखर व धानी गांव आदि में जबरन खोदाई कराए जाने के आरोप हैं। पदाधिकारियों ने संबंधित किसानों को दस गुना मुआवजा देने व संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किए जाने की मांग की गई है।
किसान नेताओं में अरुण त्रिपाठी, राम किशोर, दिनेश त्रिपाठी, ननकऊ नेता, राजकुमार शुक्ला आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।