प्रतिबंधित पॉलीथिन पकड़ी, 50 हजार जुर्माना
Moradabad News - नगर निगम की टीम ने कटघर रेलवे स्टेशन के पास परचून की आड़ में लाई जा रही प्रतिबंधित पॉलीथिन से भरी गाड़ी को पकड़ा और 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। बरामद पॉलीथिन दिल्ली से मंगाई गई थी। नगर आयुक्त ने...

नगर निगम टीम ने मंगलवार को कटघर रेलवे स्टेशन के पास परचून के सामान की आड़ में लाई जा रही प्रतिबंधित पॉलीथिन से भरी गाड़ी को पकड़ लिया। टीम द्वारा 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही बरामद पॉलीथिन को निगम के गोदाम में भिजवाया गया। इस कार्रवाई से प्रतिबंधित पॉलीथिन के धंधे में लिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। सटीक सूचना के आधार पर निगम के प्रवर्तन दल के प्रभारी अविनाश गौतम व नईम हैदर के नेतृत्व में पूरी कार्रवाई की गई। बरामद पॉलीथिन अमित व राहुल पुत्र अशोक कुमार द्वारा दिल्ली से मंगाई गई थी।
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।